Advertisement

Jack Ma की कंपनी ने लॉन्च किया AI मॉडल, चीन में तेजी हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस

China AI Chatbot: चीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस शुरू हो चुकी है. 100 से ज्यादा कंपनियां चीन में अपने लार्ज लैंवेज मॉड्यूल को डेवलप कर रही हैं. जैक मा की कंपनी ANT ग्रुप ने भी इस हफ्ते अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का ऐलान किया है, जो खासतौर पर फाइनेंस पर फोकस करेगा. आइए जानते हैं ये मॉड्यूल कैसे दूसरों से अलग है.

चीन में शुरू हुई AI की रेस चीन में शुरू हुई AI की रेस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में चीन की एंट्री हो चुकी है. दिग्गज चीनी कंपनी Tencent ने इस हफ्ते ही अपने लार्ज लैंवेज मॉड्यूल को एंटरप्राइसेस के लिए ओपन किया है. अब Jack Ma की कंपनी Ant Group ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ऐलान किया है, लेकिन ये AI दूसरों से थोड़ा अलग है. 

Ant Group ने जिस AI मॉड्यूल को पेश किया है, वो खासतौर से फाइनेंस के लिए है. कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. अपने प्रोडक्ट के लिए कंपनी ने कंज्यूमर्स और प्रोफेशनल ऐप्स को टेस्ट करना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

क्या है इस LLM (लार्ट लैंग्वेज मॉड्यूल) में खास? 

Open AI के ChatGPT, गूगल के Bard जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स की लॉन्चिंग के बाद हर दिन एक नया AI टूल लॉन्च हो रहा है. इन सभी के बीच चीन में लॉन्च हुआ ये लार्ग लैंवेज मॉड्यूल खास क्यों है. दरअसल, Ant ग्रुप चीन की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक है. दुनियाभर में Alipay पेमेंट ऐप पर 1 अरब यूजर्स मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें- INDIA हुआ BHARAT तो क्या ठप हो जाएंगी तमाम भारतीय साइट्स? यहां है पूरी डिटेल

Ant ग्रुप ने कहा है कि दो ऐप्स के साथ उनके नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म्स पर काम कर रही है. Zhixiaobao 2.0 ऐप को कंज्यूमर्स को फाइनेंस से जुड़ी टिप्स देने के लिए डिजाइन किया गया है. 

Advertisement

कंपनी का कहना है कि ये ऐप मार्केट एनालिसिस और रीजनिंग कैपेबिलिटी में एवरेज फाइनेंशियल प्रोफेशनल की तरह काम कर सकता है. कंपनी ने ये भी साफ किया है कि ये ऐप सभी रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद ही जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Honor की भारत में वापसी, 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी, CEO ने बताया क्या है प्लान?

चीन में शुरू हो चुकी है AI रेस

चीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक रेस शुरू हो चुकी है. इस रेस में चीन की तमाम बड़ी कंपनियां- Tencent, Xiaomi, Ant Group, Biadu और SenseTime ग्रुप समेत दूसरे शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई तक चीन में 130 से ज्यादा LLM मौजूद थे. चीन में पहले ही 100 मॉडल्स की रेस शुरू हो चुकी है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement