Advertisement

Elon Musk का प्राइवेट जेट ट्रैक करने वाला युवक अब 'पुतिन' को कर रहा है ट्रैक

Elon Musk का प्राइवेट जेट ट्रैक करने वाले युवक ने यूक्रेन अटैक के बाद अब पुतिन को ट्रैक करना शुरू कर दिया है. इस युवक ने एक PutinJet ट्विटर हैंडल भी तैयार किया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • हाल ही में Elon Musk के 5,000 डॉलर्स ठुकराए थे
  • Jack Sweeney के युवक ने शुरू की फ्लाइट ट्रैकिंग

हाल ही में एक 19 साल के युवक Jack Sweeney ने Twitter पर Elon Musk के प्राइवेट जेट ट्रैक करके सुर्खियां बटोरी थीं. Tesla CEO एलॉन मस्क ने इस युवक से उन्हें ना ट्रैक करने की गुजारिश भी की थी. 

Tesla CEO Elon Musk ने इस 19 साल के युवक को पिछले महीने 5000 डॉलर का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि वो उनके प्राइवेट जेट को ट्रैक करना बंद करेगा तो 5000 डॉलर का रिवॉर्ड दिया जाएगा. हालांकि Jack Sweeney ने उनका ऑफर ठुकरा दिया था. 

Advertisement

अब इसी युवक ने रूस के प्रेसिडेंट पुतिन समेत वहां के कई पावरफुल लोगों की फ्लाइट डिटेल्स ट्रैक करना शुरू कर दिया है. Jack Sweeney ने खास तौर पर रूस के उन आला अधिकारियों के फ्लाइट का ट्रैक रखना शुरू किया है जो यूक्रेन अटैक में अहम भुमिका निभा रहे हैं. ऐसा दावा किया गया है Jack Sweeney के द्वारा. 

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर Jack Sweeney की तरफ से एक हैंडल तैयार किया गया है. इस हैंडल का नाम PutinJet रखा गया है और इसे 26 फरवरी को लाइव किया गया है. महज चार दिन में ही इस ट्विटर हैंडल के 22 हजार से ज्यादा फॉलोअवर्स हो गए हैं. 

Jack Sweeney के मुताबिक PutinJet ट्विटर हैंडल पर रूस के दर्जनों VIP प्लेन्स की मूवमेंट की ट्रैकिंग डिटेल्स शेयर की जाएंगी. हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया है कि लोग ये उम्मीद ना करें कि तमाम ट्रैकिंग डेटा पूरी तरह सटीक ही होगा. 

Advertisement

PutinJet नाम के इस ट्विटर हैंडल पर लगातार रूस के कथित VIP प्लेन्स की मूवमेंट की डिटेल्स ट्वीट किए जा रहे हैं. मोटे तौर पर इन ट्वीट में स्क्रीनशॉट होता है, फ्लाइट डिटेल्स होती हैं और मैप्स होता है. कहां से कौन सी फ्लाइट कब उड़ान भर रही है और लैंड कर रही है इसकी ट्रैकिंग ट्वीट की जा रही है. 

PutinJet के अलावा ट्विटर पर Russian Oligarch Jets के नाम से भी हैंडल तैयार किया गया है जो RUOLigarchJets के नाम से है. ये अकाउंट भी हाल में तैयार किया गया है और अब तक इसके 1 लाख 12 हजार से ज्यादा फॉलोअरस् हो गए हैं. 

RUOligatchJets नाम के इस हैंडल पर भी रूस के उन ऑफिशियल्स के फ्लाइट्स ट्रैक करने का दावा किया जा रहा है जो यूक्रेन अटैक में मुख्य भुमिका निभा रहे हैं. यहां ट्वीट में नाम, फ्लाइट डिटेल्स, टाइमिंग और रूट से लेकर दूसरी कई तरह की जानकारियां लगातार ट्वीट की जा रही हैं. 

इसके अलावा और भी कई ट्विटर हैंडल पिछले कुछ दिनों में तैयार किए गए हैं जो रूस के उन टॉप ऑफिशियल की फ्लाइट्स पर नजर बनाए हुए हैं जो यूक्रेन अटैक में अहम भुमिका निभा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement