
टेलीकॉम कंपनी जियो के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मौजूद हैं. कंपनी कई मंथली तो कंपनी 365 दिनों के प्लान्स ऑफर करती है. क्या आप एक अफोर्डेबल प्लान चाहते हैं, जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आए? जियो के पोर्टफोलियो में ऐसा एक सस्ता प्लान शामिल है.
इसमें यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. वैसे तो जियो तीन एनुअल रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. मगर इसमें सबसे सस्ता ऑप्शन 2GB डेली डेटा के साथ आता है.
जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आइए जानते हैं एक साल वाले रिचार्ज प्लान में जियो क्या क्या ऑफर कर रहा है.
365 दिनों की वैलिडिटी वाली लिस्ट में सबसे सस्ता Jio रिचार्ज प्लान 2879 रुपये का आता है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं.
यानी इसमें यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS दिनों ही बेनिफिट्स मिलेंगे. कंज्यूमर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. पूरे प्लान में कुल 730GB डेटा मिलता है.
मगर आप थोड़े पैसे ज्यादा खर्च करके कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ऐसा एक प्लान ऑफर करती है. ब्रांड के 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान में कस्टमर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस पूरे प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलता है. यानी कंज्यूमर्स को कुल 912.5GB डेटा मिलेगा.
इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलेंगे. इस प्लान में जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
इतना ही नहीं एक साल के लिए Disney + Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. यूजर्स 499 रुपये का एक साल का सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ हासिल कर सकते हैं. ऊपर वाले प्लान के मुकाबले यह ज्यादा बेहतर डील है.