Advertisement

Jio की बड़ी तैयारी, 1000 शहरों में 5G की प्लानिंग पूरी, क्या सस्ती सर्विस देगी कंपनी?

Jio 5G Launch Date: 4G सर्विस के मामले में जियो का दबदबा रहा है. सबसे लेट एंट्री के बाद भी जियो ने अपनी प्लानिंग के दम पर भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में अब दबदबा बना लिया. कंपनी जल्द ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है और 4G जैसा ही प्लानिंग 5G को लेकर भी हो सकती है. जियो ने 1000 शहरों में 5G कवरेज की तैयारियां पूरी कर ली है. आइए जानते हैं क्या है कंपनी की पूरी प्लानिंग.

Jio Jio
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • Jio 5G को लेकर कंपनी कर रही बड़ी प्लानिंग
  • 1000 शहरों में कवरेज की तैयारी पूरी हो गई है
  • 5G ऑक्शन में कंपनी ने सबसे बड़ी प्लेयर रही है

5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब चर्चा नेटवर्क लॉन्चिंग की हो रही है. जियो, एयरटेल और Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने इस ऑक्शन में हिस्सा लिया था. इस महीने के अंत तक हमें 5G नेटवर्क एक्सपीरियंस करने के लिए मिल सकता है. जियो और एयरटेल दोनों ने ही 5G रोलआउट को लेकर जानकारी दी है. 

जियो ने जानकारी दी है कि उन्होंने देश के 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट की तैयारी पूरी कर ली है. 4G में अपना दमखम दिखाने के बाद जियो 5G के लिए भी ऐसी की तैयारी में जुटा है. 

Advertisement

4G जैसा कमाल करना चाहता है जियो 

कंपनी की मानें तो उन्होंने 100 परसेंट स्वदेशी (भारत में विकसित) इक्विपमेंट के साथ 5G सर्विस देने के लिए कई कदम उठाएं हैं. यहां इस बात पर गौर किया जाना चाहिए कि जियो इन 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट नहीं कर रहा है. बल्कि कंपनी ने इन शहरों के लिए कवरेज प्लानिंग पूरी कर ली है. 

5G को लेकर जियो की यह जानकारी दूसरी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है. शुरुआत में कंपनी चुनिंदा शहरों में ही अपनी सर्विस को रोलआउट करेगी, जिसका बाद में विस्तार किया जाएगा.

स्पेक्ट्रम नीलामी में लगाई सबसे बड़ी बोली

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि जियो ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी 100 परसेंट स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ 5G सर्विसेस के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं.

Advertisement

5G स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो ने सबसे बड़ी बोली लगाई है. ऑक्शन में कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. इसमें जियो ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं. 

क्या है कंपनी का प्लान?

जियो ने 4G की शुरुआत अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर की थी. हालांकि, बाद में कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत में इजाफा किया. इसके बाद भी कंपनी के रेवेन्यू पर कोई असर नहीं हुआ. संभवतः 5G के लिए कंपनी ऐसी ही स्ट्रैटजी अपना सकती है. 

स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा था कि हम पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएंगे. उन्होंने बताया, 'जियो विश्वस्तरीय, अफोर्डेबल 5G और 5G-सक्षम सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.'

यानी जियो 5G को लेकर आक्रामक प्लानिंग कर रहा है और हमें अफोर्डेबल सर्विस ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है. जियो लंबे समय से सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है. वित्त वर्ष 2021-22 में भी यह सिलसिला जारी रहा है. 

5G पर मिलेगी बेहतर स्पीड

खास बात ये है कि इस दौरान कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत में 20 परसेंट का इजाफा किया था. यानी कंपनी अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को बेहतर कर रही है.

Advertisement

दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5G स्पेक्ट्रम पर बेस्ड सर्विसेस शुरू होने से 4G की तुलना में 10 गुना तेजी से कंटेंट डाउनलोड होगा. स्पेक्ट्रम की सक्षमता भी करीब तीन गुना बढ़ जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement