Advertisement

आपको भी नहीं मिला Jio 5G? ट्विटर पर आई शिकायतों की बौछार, नेटवर्क नहीं आने से यूजर्स परेशान

Jio 5G सर्विस आज से शुरू हो गई है. इस सर्विस को लेकर कहा जा रहा है इसमें यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी. जब तक प्लान की घोषणा नहीं की जाती है तब तक Jio यूजर्स अनलिमेटड 5G डेटा यूज कर सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स को इसका इन्वाइट नहीं मिल रहा है.

Jio Jio
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

Reliance Jio की 5G सर्विस आज से चार जगहों पर पर शुरू हो गई है. कंपनी अभी बीटा टेस्टिंग के लिए इसको उपलब्ध करवा रही है. कंपनी की ये सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में शुरू की गई है. कंपनी ने कहा है कि इसे इन्वाइट के जरिए लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Reliance Jio अभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देगा. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड दी जाएगी. लेकिन, ऐसा लग रहा है कि ये इन्वाइट अभी ज्यादातर लोगों को नहीं मिल रहा है. इसके बारे में यूजर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जानकारी दे रहे हैं. 

Advertisement

नहीं आ रहा है 5G सिग्नल

कई लोग जियो 5G के लिए इन्वाइट प्राप्त करने का तरीका भी पूछ रहे हैं. हमनें भी अपने कई सहयोगी से बातचीत की. लेकिन, उनलोगों को भी Reliance Jio 5G का इन्वाइट नहीं मिला है. उनके मोबाइल पर भी अभी 5G सिग्नल नहीं दिख रहा है. 

ट्विटर पर roobina mongia ने लिखा है कि क्या किसी को Reliance Jio 5G मिला है? ट्रायल आज से शुरू हो गया है. मुझे इन्वाइट नहीं मिला है.

जबकि Sulabh Puri नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके पूछा कि मेरे टाइमलाइन पर किसी को जियो 5जी की का इन्वाइट मिला है? वो इसे रैंडमली भेज रहे हैं. मेरे पास तीन जियो कनेक्शन हैं लेकिन, किसी पर भी इन्वाइट नहीं आया है. 

केतन नाम के ट्विटर यूजर ने इसको लेकर पोल भी पोस्ट किया है. उन्होंने पूछा है कि किसी को इसका इनवाइट  मिला है, अगर मिला है तो कृपया बताइए आपको ये कैसे मिला--मैसेज, ईमेल या ऐप किस तरह. 

Advertisement

Sarfaraz Habib नाम के ट्विटर यूजर ने भी इन्वाइट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि किसी को इनविटेशन मिला है तो बताइए. जबकि Aditya Mandal नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा है कि कोलकाता में जियो 5G इनविटेशन कैसे मिलेगा. 

यानी ये साफ है ज्यादातर लोगों को जियो 5जी का इनविटेशन नहीं मिल रहा है. ऐसे में कंपनी की घोषणा के बाद यूजर्स अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement