Advertisement

Jio 5G के लिए चाहिए होगा रिचार्ज? कैसे मिलेगा वेलकम ऑफर और किन शहरों में है सर्विस, जानिए सब कुछ

Jio 5G Details: देश में 5G सर्विसेस लाइव हो चुकी हैं और बहुत से यूजर्स को मिल भी रही हैं. अगर आप भी उन शहरों में रहते हैं, जहां जियो 5G सर्विसेस हैं तो इनका फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए Jio वेलकम ऑफर भी दे रहा है. आइए जानते हैं Jio 5G SIM, रिचार्ज प्लान्स, स्पीड और दूसरी जरूरी डिटेल्स.

Jio 5G सर्विस चार शहरों में लाइव हो चुकी है. Jio 5G सर्विस चार शहरों में लाइव हो चुकी है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

भारत में 5G युग की शुरुआत हो चुकी है. जियो और एयरटेल ने अपनी 5G सर्विसेस कई शहरों में लाइव कर दी हैं. हाल में ही Ookla टेस्ट में Jio और Airtel की 5G स्पीड भी सामने आई है जो काफी ज्यादा है. अगर आप एक जियो यूजर हैं और उन शहरों में रहते हैं, जहां 5G सर्विस है तो इसका लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने चार शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है.

Advertisement

जल्द ही दूसरे शहरों के नाम भी इस लिस्ट में जुड़ने वाले हैं. फिलहाल Jio 5G के लिए आपको अलग से रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप मौजूदा रिचार्ज पर ही इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पास 5G इनेबल स्मार्टफोन होना जरूरी है. आइए जानते हैं Jio 5G से जुड़े हर सवाल के जवाब. 

क्या है Jio 5G Welcome Offer?

जियो ने 5G सर्विस लॉन्च करने के साथ ही एक वेलकम ऑफर भी पेश किया है. ये ऑफर उन शहरों के लिए है, जहां Jio True 5G की सर्विस लाइव हुई है. जियो 5G वेलकम ऑफर के तहत कंपनी चुनिंदा यूजर्स को 5G सर्विसेस का इनवाइट दे रही है.

यूजर्स My Jio ऐप में जाकर इनवाइट चेक कर सकते हैं. इसके तहत यूजर्स को मौजूदा प्लान पर ही 1GBps की स्पीड से अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. 

Advertisement

5G के लिए करना होगा रिचार्ज? 

फिलहाल Jio 5G के लिए आपको अलग से कोई रिचार्ज नहीं करना है. हालांकि, इसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन जरूर हैं. इसके तहत यूजर्स के फोन में कम से कम 239 रुपये का रिचार्ज होना चाहिए. वहीं IMC 2022 में मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो के रिचार्ज प्लान्स अफोर्डेबल होंगे. ऐसा ही संकेत आकाश अंबानी ने भी दिया था. 

किन शहरों में मिलेगी Jio 5G की सर्विस?

वैसे तो जियो 5G सर्विस कई शहरों में उपलब्ध होगी. फिलहाल आप इसे चार शहरों में ही यूज कर सकते हैं. जियो 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में लाइव हुई है. कंपनी की मानें तो अगले साल दिसंबर यानी 2023 के अंत तक अपनी सर्विस को लगभग पूरे देश में एक्सपैंड कर लेगी. 

Jio 5G की स्पीड कितनी है? 

हाल में ही Ookla ने 5G स्पीड रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक चार शहरों में जियो की स्पीड लगभग 600Mbps के आसपास रही है. दिल्ली में Jio 5G की स्पीड 598.58 Mbps रही है. वहीं कोलकाता में 482.02 Mbps, मुंबई में 515.38 Mbps और वाराणसी में 485.22 Mbps मिली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement