Advertisement

जियो की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च होगी Jio Air Fiber सर्विस, मिलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट

Jio Air Fober Launch: जियो जल्द ही अपनी Air Fiber सर्विस लॉन्च करने वाला है. इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने दी है. उन्होंने बताया कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में जियो एयर फाइबर सर्विस को लॉन्च कर सकती है. इसकी मदद से यूजर्स को फास्ट इंटरनेट बिना केबल के मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Jio Air Fiber सर्विस जल्द ही लॉन्च होने वाली है Jio Air Fiber सर्विस जल्द ही लॉन्च होने वाली है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

Jio जल्द ही एक नई सर्विस लॉन्च कर सकता है. टेलीकॉम ऑपरेटर की नई सर्विस की मदद से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होगी. कंपनी Air Fiber सर्विस को देने की तैयारी में है, जो कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है. इसकी मदद से जियो की कनेक्टेड होम स्ट्रैटजी को बूस्ट मिलेगा. 

Air Fiber वो सर्विस है, जिसमें यूजर्स को ट्रेडिशनल वायर (केबल) के बिना हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा. ये सर्विस Elon Musk की Starlink की तरह ही है. रिलायंस इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने इस बारे में जानकारी दी है. 

Advertisement

कब तक लॉन्च होगी Jio Air Fiber सर्विस?

उन्होंने बताया कि Jio Air Fiber सर्विस आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो जाएगी. इसकी मदद से कनेक्टेड होम स्ट्रेटजी में तेजी आएगी. किरण थॉमस ने बताया कि कंपनी इस सर्विस को तब लॉन्च करने की प्लानिंग में है, जब ज्यादातर लोगों तक 5G सर्विस पहुंच जाएगी.

कंपनी ने पिछले साल दशहरा के मौके पर अपनी 5G सर्विस लॉन्च की थी. अब तक जियो ने कई शहरों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस साल के अंत तक देश भर में अपनी 5G सर्विस का विस्तार करेगी.

वहीं फाइबर सर्विसेस की बात करें तो कंपनी Jio Fiber और Jio Air Fiber की मदद से 10 करोड़ घरों तक अगले दो से तीन साल में पहुंचने की प्लानिंग कर रही है. 

Advertisement

चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट

थॉमस ने बताया कि एयर फाइबर सर्विस की वजह से होम ब्रॉडबैंड बेस बढ़ेगा, क्योंकि उन्हें 5G नेटवर्क का एडवांटेज मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ एरिया में कंपनी इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट भी चला रही है. इन एरिया में रेडियो फ्रेक्वेंसी प्लानिंग, इंस्टॉलेशन प्रॉसेस और सर्विस स्टेबिलिटी पर कंपनी काम कर रही है. 

इसका मतलब है कि कंपनी जल्द ही अपनी Air Fiber सर्विस को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि Jio Air Fiber सर्विस के तहत यूजर्स को कैपेसिटी, स्पीड और बेहतर इनडोर कवरेज मिलेगा. जियो ने बताया है कि कंपनी 1000 स्कॉयर फीट तक की Wi-Fi कवरेज होम गेटवे के जरिए प्रोवाइड करेगी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement