Advertisement

सभी कॉल करने वालों का दिखेगा नाम... Jio, Airtel और Vi देंगे Truecaller जैसी सर्विस- रिपोर्ट

Jio, Airtel और Vi टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही भारतीय मोबाइल यूजर्स को एक नया फीचर्स दे सकती हैं. इसका नाम न्यू कॉलर नेम प्रजेंटेशन (CNAP) है. अभी तक ये सर्विस Truecaller जैसे ऐप्स प्रोवाइड कराते थे. जानकारी के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर्स कुछ वेंडर्स के साथ पार्टनरशिप कर चुके हैं, जो टेलीकॉम कंपनियों को जरूरी सर्वर और सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराएंगे.

Jio, Airtel, Vi ला रहे नई सर्विस. Jio, Airtel, Vi ला रहे नई सर्विस.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही भारतीय मोबाइल यूजर्स को एक नया फीचर देने जा रही हैं, जिसका नाम न्यू कॉलर नेम प्रजेंटेशन (CNAP) है. इस फीचर की मदद से मोबाइल यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के अनजान नंबर से आने वाले कॉलर्स का नाम देख पाएंगे. अभी तक ये सर्विस Truecaller जैसे ऐप्स प्रोवाइड कराते थे. ये जानकारी लाइव मिंट की रिपोर्ट्स से मिली है. 

Advertisement

टेलीकॉम ऑपरेटर्स कुछ वेंडर्स के साथ पार्टनरशिप कर चुके हैं, जो टेलीकॉम कंपनियों को जरूरी सर्वर और सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराएंगे. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया, टेलीकॉम कंपनियों ने इसके लिए HP, Dell, Ericsson और Nokia के साथ पार्टनरशिप की है. 

क्या है CNAP? 

CNAP, असल में एक सप्लीमेंट्री सर्विस है, जिसका मकसद कॉलर आइडेंटीफिकेशन को बेहतर करना है. इस सर्विस के तहत अगर किसी यूजर्स के पास अनजान नंबर से कॉल आती है तो मोबाइल डिस्प्ले पर नंबर के साथ उसका वेरिफाइड नाम भी नजर आएगा. CNAP सर्विस के तहत यूजर्स को वहीं नाम दिखाया जाएगा, जिसके नाम से सिम कार्ड जारी हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

TRAI पहले ही CNAP लाने की बात कह चुका है 

Advertisement

भारत सरकार की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी TRAI की तरफ से फरवरी 2024 में पहली बार CNAP को लेकर रेकंमेंडेशन दी गई थी, जिसमें बताया था कि इस फीचर को अलग-अलग में रोलआउट किया जाएगा. CNAP की मदद से स्पैम कॉल्स को कंट्रोल करना है. 

DoT भी कर चुका है रेकेमंडेशन 

पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) पहले ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कह चुका है कि CNAP सर्विस को जल्द से जल्द इंप्लीमेंट करना चाहिए. इसके तहत वह स्कैम और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाना है.  

मोबाइल मैन्यूफैक्चर भी ला चुके हैं ये फीचर 

बताते चलें कि TRAI ने साल 2022 में आदेश दिया था कि मैन्यूफैक्चरर को CNAP फीचर देना होगा, उसके बाद कई मोबाइल मैन्यूफैक्चरर ने इस सर्विस को जारी किया था. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

कई लोग चलाते हैं Truecaller 

बहुत से मोबाइल यूजर्स अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स के कॉलर का पता लगाने के लिए Truecaller  का यूज करते हैं. यह ऐप Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए है. Truecaller पर स्पैम कॉलर्स से भी बचाव कर सकते हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement