Advertisement

Jio, Airtel और Vi यूजर्स को SIM एक्टिव रखनी है, तो अब इतने रुपये का करना होगा रिचार्ज

Jio-Airtel-Vi Minimum Recharge Plan: सभी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब कंज्यूमर्स को अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. यानी आपको एक मिनिमम रिचार्ज हर महीने करना होगा. आइए जानते हैं Jio, Airtel और Vi के मिनिमम रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.

Jio vs Airtel vs Vi: यूजर्स को अब कितने में मिलेगा मिनिमम रिचार्ज Jio vs Airtel vs Vi: यूजर्स को अब कितने में मिलेगा मिनिमम रिचार्ज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

Jio, Airtel और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स को रिवाइज कर दिया है. बदलाव के बाद इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स 600 रुपये तक महंगे हुए हैं. कंपनियों ने शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के सभी प्लान्स को रिवाइज किया है. अब आपको अपना SIM एक्टिव रखने के लिए ज्यादा खर्च करना होगा. 

कुछ साल पहले तक कंपनियों ने मिनिमम रिचार्ज प्लान को जरूर कर दिया था, जिससे यूजर्स को अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराना जरूरी हो गया. अब कंज्यूमर्स को इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. आइए जानते हैं Jio, Airtel और Vi के मिनिमम रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स. 

Advertisement

Jio का मिनिमम रिचार्ज प्लान 

रिलायंस जियो ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया है. अब आपको सिम एक्टिव रखने के लिए 149 रुपये तक खर्च करना होगा. इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel के बाद अब Vi ने महंगे किए रिचार्ज, ये है नए प्लान और कीमत

इसके अलावा कंज्यूमर्स को Jio Cloud, Jio Cinema और Jio TV का एक्सेस मिलेगा. रिलायंस जियो का ये प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

Vi का मिनिमम रिचार्ज प्लान 

वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने भी अपने प्लान्स की कीमत में इजाफा किया है. हालांकि, कंपनी अभी भी अपना मिनिमम प्लान 99 रुपये की कीमत पर दे रही है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिल रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फोन चलाना होगा महंगा, रिचार्ज की कीमतें बढ़ी, Jio और Airtel के नए प्लान्स की पूरी लिस्ट

कंज्यूमर्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान में 1900 पर SMS के लिए स्टैंडर्ड चार्ज लागू होता है. यानी यूजर्स इस प्लान के साथ अपने सिम कार्ड को पोर्ट करा सकते हैं. 

Airtel का मिनिमम रिचार्ज प्लान 

एयरटेल ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है. एयरटेल यूजर्स को अब 199 रुपये का रिचार्ज अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए करना होगा. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement