Advertisement

Jio की बड़ी प्लानिंग, लॉन्च कर सकता है कई नए 4G फोन, कम कीमत पर होंगे रिचार्ज

JioBharat Phone: भारतीय टेलीकॉम मार्केट में जियो सबसे बड़ा प्लेयर है. कंपनी अब अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए दूसरे प्लान पर काम कर रही है. कंपनी का फोकस 2G यूजर्स को कम कीमत में 4G एक्सपीरियंस देने का है. इसके लिए कंपनी आने वाले वक्त में कई नए फोन्स लॉन्च कर सकती है, जो JioBharat सीरीज का हिस्सा होंगे. आइए जानते हैं क्या है जियो की प्लानिंग.

Jio लॉन्च कर सकता है कई नए फोन्स Jio लॉन्च कर सकता है कई नए फोन्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

Jio अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अब 2G यूजर्स पर फोकस कर रहा है. भारत में बड़ी आबादी आज भी फीचर फोन यूज करती है, जिसमें यूजर्स 2G नेटवर्क यूज कर रहे हैं. जियो इन यूजर्स को 4G नेटवर्क पर लाना चाहता है. इसके लिए कंपनी ने पहले JioPhone लॉन्च किया था. 

अब कंपनी ने Jio Bharat Phone लॉन्च किए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी तमाम मोबाइल मैन्युफैक्चर्र्स के साथ मिलकर जियो भारत फोन के कई वेरिएंट्स पर काम कर रही है. फिलहाल इस लाइन-अप में यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन जल्द ही कंपनी इसमें दूसरे ऑप्शन भी जोड़ सकती है. 

Advertisement

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में जियो के डिवाइस डिवीजन प्रेसिडेंट सुनिल दत्त ने बताया है. उन्होंने कंपनी के 4G फीचर फोन्स के भविष्य के प्लान को शेयर किया है. दत्त ने बताया कि जियो का उद्देश्य 25 करोड़ 2G यूजर्स को 4G और आगे की टेक्नोलॉजी का सस्ता एक्सपीरियंस देना है. इसके लिए वे itel, Lava और Nokia जैसे तमाम ब्रांड्स के साथ काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- क्या है Jio Space Fiber? आकाश अंबानी ने PM मोदी को दिखाया अंतरिक्ष से इंटरनेट का डेमो

अभी क्या हैं ऑप्शन

बता दें कि JioBharat Phone के फिलहाल तीन वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. कंपनी ने इस कैटेगरी में JioBharat B1, JioBharat K1 Karbon और JioBharat V2 लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमशः 1299 रुपये और 999 रुपये है. JioBharat B1 की कीमत थोड़ी ज्यादा है और इसमें आपको दूसरे फोन्स के मुकाबले ज्यादा फीचर्स भी मिलते हैं. 

Advertisement

कितने का है रिचार्ज?

ये फोन्स सस्ते ऑप्शन तो हैं ही. साथ ही कम कीमत वाले स्पेशल रिचार्ज के साथ आते हैं. कंपनी ने इसके लिए दो रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं. इसमें 123 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

ये भी पढ़ें- Jio के वैल्यू प्लान्स की लिस्ट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, 155 रुपये से शुरू है कीमत

इसके अलावा दूसरा प्लान 1234 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को डेली 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, SMS के साथ Jio Cinema और Jio Saavn ऐप का एक्सेस मिलता है.  

JioBharat B1 को कंपनी ने इस साल ही लॉन्च किया है. ये फोन 2.4-inch के डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. फीचर फोन में QVGA रियर कैमरा दिया गया है. फोन UPI पेमेंट सर्विस के साथ आता है. हालांकि, इसके लिए आपको JioPay का इस्तेमाल करना होगा. इसमें JioCinema और Jio Saavn ऐप्स का एक्सेस मिलता है. ये फोन 23 भाषाओं में काम करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement