Advertisement

'यही था तुम्हारा इंतजाम', FIFA World Cup स्ट्रीमिंग में दिक्कत पर भड़के Jio Cinema यूजर्स, देखें मीम्स

FIFA World Cup को Jio Cinema पर स्ट्रीम किया जा रहा है. लेकिन, मैच के दौरान बार-बार बफरिंग होने से यूजर्स परेशान हो रहे थे. इसको लेकर ट्विटर पर कई मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. Jio Cinema ने भी इस दिक्कत को दूर करने का एक वीडियो मजाकिया अंदाज ट्वीट किया.

Jio Cinema को लेकर यूजर्स शेयर कर रहे हैं मीम्स (Photo-Twitter) Jio Cinema को लेकर यूजर्स शेयर कर रहे हैं मीम्स (Photo-Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

FIFA World Cup शुरू हो गया है. इसको Jio Cinema पर स्ट्रीम किया जा रहा है. लेकिन, Jio Cinema पर लाइव स्ट्रीम के दौरान काफी दिक्कत आ रही थी. इसके बाद Twitter पर Jio Cinema ट्रेंड करने लगा. यूजर्स इस पर तरह-तरह के मीम्स भी बनाने लगे. 

Jio Cinema ने भी इस दिक्कत को दूर करने का एक वीडियो मजाकिया अंदाज ट्वीट किया. आपको बता दें कि Jio Cinema पर फीफा वर्ल्ड कप को फ्री स्ट्रीम किया जा रहा है. यानी यूजर्स को इसके लिए अलग से कोई पैसे नहीं देने होते हैं. यहां पर आपको Jio Cinema पर बन रहे कुछ मजेदार मीम्स दिखा रहे हैं.

Advertisement

संजय सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने एक मीम शेयर किया है. Jio ने FIFA WC फ्री ऑफ कॉस्ट JioCinema पर दिखाने का वादा किया था. जबकि भारतीयों को बफरिंग इशू आ रही है. इस मीम ने उन्होंने बताया है तो ये तुम्हारा इंतजाम था.

Bhatkela नाम के ट्विटर हैंडल ने कैसा लगा मेरा मजाक मीम फीफा वर्ल्ड कप जियो सिनेमा पर दिखाने को लेकर शेयर किया है. अखिल चौहान नाम के ट्विटर यूजर ने गूगल, नेटफ्लिक्स से तुलना करते हुए जियो सिनेमा का सर्वर दिखाया है.

Pratthampant ट्विटर हैंडल से भी एक मजेदार मीम शेयर किया गया है. इसमें सोनी लिव को उन्होंने बेहतर बताया है. 

Tackle From Behind नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है हर 30 सेकंड पर जियो सिनेमा की स्थिति ऐसी है.

Jio Cinema ने भी इस स्थिति को लेकर एक मीम शेयर किया. कंपनी ने इसको फिक्स करने के लिए हो रहे काम को वीडियो के जरिए दिखाया.

Advertisement

विशाल वर्मा नाम के भी ट्विटर यूजर ने इसको लेकर एक मीम शेयर किया.

इसमें उन्होंने लिखा है फीफा वर्ल्ड कप को लेकर ये है तुम्हारी फुल प्रूफ प्लानिंग.

liafuS नाम के यूजर ने भी एक मीम जियो सिनेमा पर फीफा वर्ल्ड कप देखने को लेकर शेयर किया है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement