Advertisement

IPL से पहले Jio का धमाका, लॉन्च किए 6 नए प्लान्स, 'फ्री' मिलेगा डेटा वाउचर

Jio New Recharge Plans: जियो ने IPL सीजन की शुरुआत से पहले कई प्लान्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने 6 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं. इसमें 3 प्लान्स में डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री डेटा वाउचर मिल रहा है. यानी यूजर्स को रिचार्ज प्लान्स के साथ डेटा वाउचर फ्री मिल रहा है. कंपनी ने ये प्लान्स क्रिकेट बोनान्जा ऑफर के तहत पेश किए हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Jio ने लॉन्च किए तीन नए रिचार्ज प्लान्स Jio ने लॉन्च किए तीन नए रिचार्ज प्लान्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है. क्रिकेट के इस टूर्नामेंट को आप Jio Cinema पर लाइव देख सकते हैं. IPL का नया सीजन इस महीने के आखिर में शुरू होने वाला है और उससे पहले कंपनी ने नए प्लान्स का ऐलान कर दिया है. Jio के नए ऑफर मौजूदा और नए दोनों कंज्यूमर्स के लिए है. 

Jio Cricket Plans की मदद से यूजर्स लाइव मैच देख सकते हैं. इसमें यूजर्स को विभिन्न कैमरा एंगल सेट करने की भी सुविधा मिलेगी. इस तरह से आप मल्टीपल कैमरा एंगल से 4K क्वालिटी में कंटेंट देख सकेंगे. जियो ने नए प्लान्स की जानकारी प्रेस रिलीज जारी करके दी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

Jio ने लॉन्च किए तीन नए रिचार्ज प्लान्स

जियो ने तीन नए क्रिकेट प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा और एडिशन फ्री डेटा वाउचर की सुविधा मिल रही है. IPL की शुरुआत 31 मार्च को हो रही है.

सबसे पहले बात करें 999 रुपये के प्लान की, तो इसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही कंज्यूमर्स को 241 रुपये का वाउचर फ्री मिल रहा है, जिसमें यूजर्स को 40GB डेटा फ्री मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है. 

399 रुपये और 219 रुपये का प्लान

वहीं 399 रुपये और 219 रुपये के प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग मिलती है. दोनों प्लान्स वैलिडिटी और वाउचर ऑफर के मामले में एक दूसरे से अलग हैं. 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को 61 रुपये का वाउचर फ्री मिलता है, जो 6GB एडिशनल डेटा ऑफर करता है.

Advertisement

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. बात करें 219 रुपये की तो इसमें यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ यूजर्स को 2GB फ्री डेटा मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने तीन नए डेटा ऐड-ऑन्स भी इंट्रोड्यूस किए हैं.

तीन डेटा वाउचर भी हुए लॉन्च

Jio 222 रुपये में 50GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैधता तक रहेगी. वहीं 444 रुपये के डेटा वाउचर में यूजर्स को 100GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 60 दिनों की है. तीसरा प्लान 667 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 150GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement