Advertisement

Airtel के बाद अब Jio ने भी दिया झटका, कंपनी ने कई प्रीपेड प्लान्स को किया बंद

Airtel के बाद अब Jio ने भी कस्टमर्स को झटका दिया है. Jio के कई prepaid plans बंद हो गए हैं. कंपनी ने 3GB डेली डेटा वाले प्लान को भी बंद किया है.

Jio Jio
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • Airtel के बाद अब Jio ने भी कस्टमर्स को झटका दिया
  • कंपनी ने कई प्रीपेड प्लान्स को किया बंद

Airtel के बाद अब Jio ने भी कस्टमर्स को झटका दिया है. Jio ने कई prepaid plans को बंद कर दिया है. इसने 3GB डेली डेटा वाले भी एक प्लान को बंद कर दिया है. Jio अभी Disney Hotstar के साथ के साथ सिर्फ एक पैक दे रहा है. 

Jio ने 499 रुपये, 666 रुपये और 888 रुपये वाले प्लान्स को बंद कर दिया है. 499 रुपये वाला प्लान डेली 3GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसके अलावा 2GB डेली डेटा के साथ आने वाले 666 रुपये और 888 रुपये वाले प्लान्स को भी बंद किया गया है.

Advertisement

666 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की थी जबकि 888 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की थी. इन प्लान्स के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS भी दिए जाते थे. इस बदलाव को कंपनी ने अनाउंस नहीं किया है. 

इसे हमारी सहयोगी वेबसाइट India Today Tech ने रिपोर्ट किया है. ये प्लान्स अब कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि, कंपनी की साइट पर एक 666 रुपये वाले प्लान को लिस्ट किया गया है. ये प्लान पहले 555 रुपये का था. इसे 1 दिसंबर से महंगा करके 666 रुपये का कर दिया गया है. इसमें रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं.

Jio अब चार प्रीपेड प्लान्स के साथ डेली 3GB डेटा ऑफर कर रहा है. इन प्लान्स की कीमत 419 रुपये, 601 रुपये, 1199 रुपये और 4199 रुपये है. 419 रुपये और 601 रुपये के प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 601 रुपये के प्लान में Disney+ Hotstar Mobile बेनिफिट 1 साल के लिए दिया जा रहा है. इसमें एडिशनल 6GB डेटा भी दिया जाता है. 

Advertisement

Jio का 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला कोई भी प्लान नहीं है. कंपनी का 1199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 4199 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान्स अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS के साथ भी आते हैं. इन प्लान्स के साथ Jio के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. 

आपको बता दें कि Airtel ने भी 3GB डेली डेटा वाले कई प्लान्स को बंद कर दिया है. इसने 398 रुपये, 499 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान्स को बंद कर दिया है. कंपनी ने इन प्लान्स को वेबसाइट और Airtel Thanks ऐप से हटा दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement