
Jio के पोर्टफोलियो में कई प्रीपेड प्लान मिलते हैं, जो शॉर्ट टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं. अगर आप 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो कंपनी कई रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो कम खर्च में लगभग एक महीने तक इंटरनेट और फ्री कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं.
हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसे प्लान भी हैं, जो कम वैलिडिटी और ज्यादा डेटा के साथ आते हैं. बता दें कि ऐसे ही प्लान्स Airtel और Vodafone Idea के पोर्टफोलियो में भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जियो अपने कंज्यूमर्स को कौन-कौन से प्लान ऑफर करता है.
Jio का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लान 299 रुपये का है. कंपनी 299 रुपये में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा ऑफर करती है. यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 56GB डेटा मिलता है. इतना ही नहीं यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है.
हालांकि, जो यूजर्स थोड़ा कम डेटा चाहते हैं, उनके लिए कंपनी 239 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में यूजर्स को 2GB के बजाय 1.5GB डेली डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. साथ ही Jio Recharge Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं. वहीं 1GB डेली डेटा वाला प्लान सिर्फ 209 रुपये में आता है.
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. वहीं जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा वाले प्लान की जरूरत है, वह 601 रुपये का रिचार्ज प्लान ट्राई कर सकते हैं.
इस प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा हर दिन मिलता है. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. खास बात यह है कि अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और SMS बेनिफिट्स के साथ ही इस प्लान में Disney+ Hotstar का एक्सेस भी मिलता है. ध्यान दें कि इन सभी प्लान्स में यूजर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.