Advertisement

Jio ने दिया यूजर्स को झटका, 5G आते ही बंद कर दिए 12 रिचार्ज प्लान, अब नहीं मिल रहा ये ऑफर

Jio Recharge Plan: जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स से कई रिचार्ज प्लान्स को रिमूव कर दिया है. ये सभी प्लान्स Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. कंपनी ने इन प्लान्स को रिमूव करने की कोई वजह नहीं बताई है. हालांकि, अभी भी दो प्लान्स ऐसे हैं, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ आते हैं.

Jio ने वेबसाइट से हटाए 12 रिचार्ज प्लान्स Jio ने वेबसाइट से हटाए 12 रिचार्ज प्लान्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

5G सर्विसेस के आते ही जियो ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट से एक दो नहीं बल्कि 12 प्लान्स को रिमूव कर दिया है. ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. जियो ने 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक के प्लान्स को रिमूव किया है. इसमें रेगुलर रिचार्ज प्लान्स से लेकर डेटा ऐड ऑन्स तक शामिल हैं. 

Advertisement

जियो के कई रिचार्ज प्लान्स के साथ कंज्यूमर्स को एक साल के लिए Disney + Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. कुछ प्लान्स में ये सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है. भले ही कंपनी ने एक दर्जन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया हो, लेकिन दो प्लान्स के साथ अभी भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. 

दोनों ही प्लान्स काफी महंगे हैं. इन दोनों में यूजर्स को Disney + Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है. आइए जानते हैं जियो ने किन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू किया है और किन प्लान्स में अभी भी आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. 

इन प्लान्स को कंपनी ने किया बंद 

  • 151 रुपये का डेटा ऐड ऑन 
  • 555 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान 
  • 659 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान 
  • 333 रुपये का Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान 
  • 499 रुपये का रिचार्ज प्लान 
  • 583 रुपये का रिचार्ज प्लान 
  • 601 रुपये का रिचार्ज प्लान 
  • 783 रुपये का रिचार्ज प्लान 
  • 799 रुपये का प्लान 
  • 1066 रुपये का प्लान 
  • 2999 रुपये का रिचार्ज प्लान
  • 3119 रुपये का रिचार्ज प्लान 

क्या हो सकती है प्लान्स को रिमूव करने की वजह?

ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. भले ही ये प्लान्स अभी कंपनी की वेबसाइट पर ना हों, लेकिन संभव है कि जियो इन प्लान्स को अपडेट करके दोबारा वेबसाइट पर लिस्ट करे.

Advertisement

IPL के अगले सीजन का OTT राइट्स इस बार Disney + Hotstar के पास नहीं है. ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इन प्लान्स को अपडेट करके दोबारा लिस्ट कर सकती है. 

अभी भी मिल रहे हैं कुछ प्लान्स 

हालांकि, Jio ने Disney + Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले सभी प्लान्स को रिमूव नहीं किया है. बल्कि दो प्लान्स ऐसे हैं जिनके साथ आपको Disney + Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

ये ऑफर 1499 रुपये के प्लान और 4199 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है. पहला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement