Advertisement

क्या है Jio Space Fiber? आकाश अंबानी ने PM मोदी को दिखाया अंतरिक्ष से इंटरनेट का डेमो

Jio Space Fiber Launch: जियो ने अपनी नई टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस कर दिया है, जिसकी मदद से आपको सीधे अंतरिक्ष से इंटरनेट मिलेगा. जियो स्पेस फाइबर की कनेक्टिविटी भारत में चार जगहों पर मिल रही है. कंपनी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में इसका डेमो भी दिखाया है. इस सर्विस का सीधा मुकाबला एलॉन मस्क की सैटेलाइट सर्विस यानी Starlink से होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Jio Space Fiber सर्विस हुई लॉन्च Jio Space Fiber सर्विस हुई लॉन्च
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

Jio ने Indian Mobile Congress 2023 में अपनी नई सर्विस का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने Jio Space Fiber को पेश किया है, जो देश के दूरदराज के इलाकों को कनेक्ट रखने में मदद करेगी. ये सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से रिमोट लोकेशन तक इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा. 

कंपनी का कहना है कि ये सर्विस अफोर्डेबल प्राइस पर पूरे देश में उपलब्ध होगी. बता दें कि Jio पहले से ही  Jio Fiber ब्रॉडबैंड और Jio AirFiber सर्विस ऑफर करता है. दोनों का ही काम इंटरनेट कनेक्टिविटी को लोगों तक पहुंचाना है. कंपनी 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलने वाली IMC 2023 में इस सर्विस का ऐलान किया है. 

Advertisement

भारत के चार जगहों को जियो स्पेस फाइबर से जोड़ा गया है. इनमें गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का ONGC-जोरहाट शामिल हैं. Jio Fiber और Jio Air Fiber के बाद रिलायंस जियो के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की ये तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है.

ये भी पढ़ें- Jio AirFiber से जुड़े 5 सवाल, आपको बताएंगे वो सब कुछ, जो आपको जानना चाहिए

क्या है जियो स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी? 

Jio Space Fiber की मदद से ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए SIS कंपनी के सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी की मानें तो जियो स्पेस फाइबर से अब कहीं भी और कभी भी मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी मिलेगी. सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस को रिमोट एरिया में पहुंचाने के लिए ‘जियो स्पेस फाइबर’ इनोवेटिव एवं एडवांस NGSO तकनीक का उपयोग करेगा.

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सर्विस का डेमो भी दिखया है. ये सर्विस एलॉन मस्क के स्टारलिंक की तरह ही है, जो सैटेलाइट्स की मदद से आपको इंटरनेट मुहैया कराएगी. इससे उन इलाकों में भी इंटरनेट मिल सकेगा, जहां पर ब्रॉडबैंड या एयर फाइबर मौजूद नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Jio का खास ऑफर, फ्री में 30 दिनों तक यूज कर पाएंगे ये प्लान्स, जानिए डिटेल्स

कितनी होगी कीमत? 

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने इस मौके पर कहा, 'जियो ने भारत में लाखों घरों और बिजनेसेस को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव कराया. जियो स्पेस फाइबर के साथ हम अभी तक अनकनेक्टिड लाखों लोगों को कवर करेंगे. ऑनलाइन सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सेवाओं तक, जियो स्पेस फाइबर हर किसी को, हर जगह कनेक्ट कर सकेगा.'

इस सर्विस को आम लोगों के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. इसकी कीमत कितनी होगी, इस पर भी कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी है. हालांकि, ब्रांड ने ये बताया है कि यूजर्स को अफोर्डेबल प्राइस पर इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement