Advertisement

Jio के Asteria Aerospace ने लॉन्च किया एंड-टू-एंड ड्रोन ऑपरेशन, जानिए कैसे करेगा काम

Jio Platforms की सहायक कंपनी Asteria Aerospace ने एंड-टू-एंड ड्रोन ऑपरेशन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. SkyDeck एग्रीकल्चर, सर्वेइंग, इंडस्ट्रियल इंस्पेक्शन और सर्विलांस एंड सिक्योरिटी जैसी मल्टीपल इंडस्ट्री को क्लाउ बेस्ड DaaS सॉल्यूशन दे सकता है.

Photo: Asteria Aerospace Photo: Asteria Aerospace
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • SkyDeck DaaS सॉल्यूशन देता है
  • मल्टीपल एप्लीकेशन में काम आएंगे ये ड्रोन

टेलीकॉम ऑपरेटर Jio Platforms की सहायक कंपनी Asteria Aerospace ने एंड-टू-एंड ड्रोन ऑपरेशन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम SkyDeck रखा है. इससे अलग-अलग इंडस्ट्री वर्टिकल्स को ड्रोन-एज-ए-सर्विस (DaaS) सॉल्यूशन दिया जाएगा. 

कंपनी ने बताया कि SkyDeck एग्रीकल्चर, सर्वेइंग, इंडस्ट्रियल इंस्पेक्शन और सर्विलांस एंड सिक्योरिटी जैसी मल्टीपल इंडस्ट्री को क्लाउ बेस्ड DaaS सॉल्यूशन दे सकता है. SkyDeck फ्लीट मैनेजमेंट, शेड्यूलिंग और ड्रोन फ्लाइट्स एग्जीक्यूशन, डेटा प्रोसेसिंग, विजुलाइजेशन और AI-बेस्ड ड्रोन से कैप्चर किए गए एरियल डेटा का एनालिसिस  यूनिफाइड डैशबोर्ड और सर्विस के जरिए करता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Reliance Jio के दो नए WFH Prepaid Plans लॉन्च, मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानें डिटेल्स

SkyDeck ऑपरेशन ट्रांसपेरेंसी, स्टेकहोल्डर के बीच कॉलोब्रेशन को इम्प्रूव करता है. ये ड्रोन प्रोग्राम को मल्टीपल एप्लीकेशन के बीच स्केल करने के लिए सिक्योर और सेंट्रलाइज्ड मैनेजमेंट देता है. कंपनी ने बताया कि SkyDeck के लॉन्च के साथ वो इंटीग्रेटेड ड्रोन हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और ऑपरेशन सॉल्यूशन में लगने वाले कई घंटो तो एड्रेस कर रही है. 

Asteria Aerospace के डायरेक्टर नील मेहता ने बताया कि SkyDeck ड्रोन के यूज सिंपलिफाई करके एरियल डेटा को जेनरेट करता है और डिजिटल डेटा को बिजनेस इनसाइट में बदल कर ड्रोन एप्लीकेशन को पावर करता है. 

Drones को सरकार ने भी 2022-23 के बजट में मेंशन किया है. सरकार की ओर से ड्रोन शक्ति स्कीम शुरू करने की घोषणा की गई. इसमें ड्रोन के लोकल मैन्यफैक्चरिंग और ड्रोन कंपोनेंट को बूस्ट करके रोजगार देना  शामिल है. 

Advertisement

इससे पहले सरकार ने फरवरी में विदेश में बनने वाले ड्रोन को इम्पोर्ट करना बैन कर दिया था. इसमें डिफेंस, सिक्योरिटी और रिसर्च एंड डेवलपमेंट परपर को छूट दी गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement