Advertisement

Jio vs Airtel vs Vi: ये हैं 500 रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराती हैं.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराती हैं
  • यहां जानें 500 रुपये से कम के बेस्ट रिचार्ज प्लान्स

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराती हैं. इस बीच अगर आप 500 रुपये से कम में बेस्ट रिचार्ज प्लान्स खोज रहे हैं तो हम यहां आपको ऐसे पैक्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं.

Jio 249 रुपये का प्लान ऑफर करता है. इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और JioTv और JioCinema जैसे जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है.

Advertisement

Vi इस रेंज में प्लान ऑफर करता है. कंपनी के 299 रुपये वाला प्लान है. इसमें ग्राहकों को रोज 4GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में रोज 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और Vi Movies and TV का एक्सेस भी ऑफर किया जाता है.

वही, Airtel के पास 298 रुपये का प्लान है. इसमें ग्राहकोंको रोज 2GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान दिया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100SMS और Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.

अगर आप थोड़ा ज्यादा डेटा चाहते हैं और जरा खर्च भी कर सकते हैं. तो जियो के 349 रुपये वाले प्लान में आपको रोज 3GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान मिलेगा. वहीं, अगर ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं तो जियो के 444 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटचा 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान दिया जाता है.

Advertisement

तुलनात्मक तौर पर बात करें तो Vi के 449 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 4GB डेटा दिया जाता है. इसी तरह Airtel के 449 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा 56 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement