Advertisement

Jio का दिवाली धमाका! लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप JioBook, सिर्फ इतने रुपये है कीमत

JioBook Price in India: जियो ने दिवाली के मौके पर नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पहला लैपटॉप आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. इससे पहले भी JioBook की जानकारी सामने आई थी, लेकिन कंपनी ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया था. ये लैपटॉप बेहद अफोर्डेबल प्राइस पर आता है और इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी मिलता है.

JioBook बेहद कम कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ है JioBook बेहद कम कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

Jio ने अपना सस्ता लैपटॉप आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. अब JioBook सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ये डिवाइस उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो एक किफायती लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. JioBook को आप रिलायंस डिजिटल स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसमें दमदार बैटरी और SIM सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

जियो का ये लैपटॉप कॉम्पैक्ट साइज में आता है. इसमें 11.5-inch का डिस्प्ले दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही इस डिवाइस को GEM पोर्टल पर स्पॉट किया गया था. हालांकि, कंपनी ने इस बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं Jio Book की कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

JioBook की कीमत 

जियो बुक सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसे आप 15,799 रुपये में Reliance Digital ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इस पर बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं. आप डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. डिवाइस सिर्फ एक कलर ऑप्शन Jio Blue में आता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो ये एक LTE सपोर्टेड डिवाइस है. यानी आप इसमें सिम कार्ड भी यूज कर सकेंगे. इसमें आपको 11.6-inch का 1366 x 768 पिक्सल रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. लैपटॉप ऑक्टाकोर CPU के साथ आता है.

डिवाइस Jio OS पर काम करता है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खासतौर पर जियो बुक के लिए ऑप्टमाइज किया गया है. कंपनी की मानें तो डिवाइस 8 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसका वजन सिर्फ 1.2 ग्राम है.

Advertisement

JioBook में आपको कई सारे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. डिवाइस 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी कनेक्टेड रह सकते हैं. इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के ऐप्स के साथ जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा. 

लैपटॉप पर जियो सावन और दूसरे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Jio Store मिलता है, जहां से आप कई ऐप्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं. लैपटॉप में सिम कार्ड की सर्विस एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को नजदीकी Jio Store पर जाना होगा.

डिवाइस स्टीरियो स्पीकर और 2MP के वेब कैमरा के साथ आता है. इसमें 2GB RAM, Octa-Core - 2.0 GHz, 64 bit, GPU - 950 MHz प्रोसेसर दिया गया है. जियो बुक 32GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement