Advertisement

JioPhone Next: बुकिंग का तरीका, EMI स्कीम और डेटा प्लान, जानें सबकुछ

JioPhone Next: रिलायंस जियो की तरफ से हाल ही में JioPhone Next लॉन्च किया गया है. अब ये मार्केट में उपलब्ध होगा. खरीदने से पहले जान लें बुकिंग का तरीका और EMI स्कीम्स के बारे में...

JioPhone Next JioPhone Next
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • JioPhone Next लॉन्च, जानें EMI स्कीम के बारे में
  • JioPhone Next को गूगल के साथ मिल कर बनाया गया है

JioPhone Next मार्केट में आ चुका  है. इस स्मार्टफोन को जियो और गूगल ने मिल कर बनाया है. इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. हालांकि इसे 1,999 रुपये दे कर EMI पर भी खरीद सकते हैं. 

EMI के साथ मंथली प्लान्स भी शामिल हैं. आप अपने हिसाब से EMI प्लान के साथ चुन सकते हैं. अब सवाल ये उठता है कि आप इसे बुक कैसे करेंगे और फोन अपने पास कैसे मंगाएंगे. 

Advertisement

रिलायंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आप JioPhone Next की बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए आपको वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी. JioPhone Next को आप वॉट्सऐप के जरिए भी बुक करा सकते हैं. 

JioPhone को वॉट्सऐप के जरिए बुक कराने के लिए 7018270182 पर Hi लिख कर WhatsApp कर सकते हैं. ये JioMart Digital का नंबर है. रजिस्टर करने के बाद आपके फोन पर OTP आएगाा. इसके बाद आप रिलायंस स्टोर या घर का अड्रेस देकर फोन खरीद सकते हैं. 

JioPhone Next के साथ कई शर्तें हैं. फोन खरीदने से पहले आप इन शर्तों को ध्यान से पढ़ लें. 1,999 रुपये दे कर आप 18  या 24 महीने की EMI सेट कर सकते हैं. 300 रुपये से 600 की मंथली EMI सेट कर सकते हैं. 

Advertisement

प्रोसेसिंग फी के तौर पर 501 रुपये देने होंगे. 300 रुपये का बेसिक प्लान है जिसके साथ एक महीने के लिए सिर्फ 5GB ही डेटा मिलेगा और 100 मिनट कॉलिंग. अगर आप कॉलिंग करते हैं और डेटा यूज करते हैं तो ये प्लान आपके लिए ठीक नहीं होगा. 

XXL प्लान की बात करें तो ये 550 रुपये का है. इसके तहत हर दिन आपको 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा भी दूसरे प्लान्स हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं. 

JioPhone Next की बात करें तो इसमें 5.45 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm 215 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. 

JioPhone Next में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

JioPhone Next में Android 11 बेस्ड Pragati OS दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh की है और इसके साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement