Advertisement

JioPhone Next: लॉन्च डेट, फीचर्स और संभावित कीमत यहां जानें

JioPhone Next की बिक्री अगले महीने से शुरू हो रही है. क्या होगी इसकी कीमत और खास फीचर्स क्या होंगे. जानिए सबकुछ यहां.

Photo for representation Photo for representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • JioPhone Next की बिक्री कब से शुरू होगी?
  • JioPhone Next में गूगल के कई खास फीचर्स मिलेंगे.

JioPhone Next स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च होगा. जियो का ये स्मार्टफोन गूगल के साथ मिल कर बनाया गया है. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि JioPhone Next में पूरी तरह से कस्टमाइज्ड एंड्रॉयड वर्जन होगा. 

अभी तक इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत ऑफिशियल नहीं हैं. लेकिन अब समय नजदीक है और ऐसे में इससे जुड़ी कई जानकारियां लीक हुई हं. योगेश नाम के टिप्स्टर के मुताबिक JioPhone Next की कीमत 3,499 रुपये होगी. 

Advertisement

मुकेश अंबानी ने एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कहा ता कि JioPhone Next दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. अगर टिप्स्टर ने जो कीमत बताया है वो सही है तो शायद अंबानी का दावा भी सही निकलेगा. बहरहाल 10 सितंबर से JioPhone Next की बिक्री शुरू हो रही है. 

JioPhone Next के खास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें वॉयस असिस्टेंट होगा, ऑटोमैटिग रीड अलाउट ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट फीचर भी होगा. यानी स्क्रीन के टेक्स्ट को वॉयस असिस्टेंट के जरिए नैरेट करा सकेंगे.  

इस स्मार्टफोन में लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर भी होगा. जियो फोन में स्मार्ट कैमरा दिया जाएगा और इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी फिल्टर्स भी होंगे. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. 

बताया जा रहा है कि JioPhone Next में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी. ये 4G स्मार्टफोन होगा और इसमें Qualcomm Snapdragin 215 प्रोसेसर दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन Android 11 गो एडिशन पर चलेगा. 

Advertisement

इस फोन में रियल टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन का फीचर गूगल की तरफ से दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुकाबिक इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी दी जाएगी और हेडफोन जैक और एफएम जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement