Advertisement

JioStar.com बना जियो और Hotstar का नया पता, पूरा हुआ मर्जर, अब आगे क्या होगा?

JioStar.com अब आधिकारिक तौर पर लाइव हो गया है. ये प्लेटफॉर्म ही रिलायंस के वायकॉम 18 और डिज्नी स्टार के मर्जर का नया पता है. हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर अभी आपको स्ट्रीमिंग सर्विस नहीं मिलेगी. बल्कि यहां पर आपको कंपनी से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी. दोनों प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. आइए जानते हैं JioStar के बारे में दूसरी डिटेल्स.

JioStar बना जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नया पता JioStar बना जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नया पता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के Viacom 18 और The Walt Disney के Disney Star का मर्जर आखिरकार पूरा हो गया है. दोनों कंपनियों की ओर से गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी गई है. दोनों के मर्जर के साथ ही अब JioStar.com इनका नया पता होगा. ये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट है. 

JioStar.com पर आपको दोनों कंपनियों के मर्जर की जानकारी मिलेगी. हालांकि, ये URL अभी कंपनी का वेबपेज है. इसे किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तरह पेश नहीं किया गया है. कयास लगाए जा रहे थे कि मर्जर के बाद JioStar.com पर ही दोनों OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट मिलेंगे, लेकिन अभी ऐसा नहीं है. 

Advertisement

क्या-क्या मर्ज हुआ? 

इस मर्जर के तहत Star और Colors जैसे टीवी के चर्चित ब्रांड्स का अधिकार नए वेंचर के पास होगा. साथ ही Jio Cinema और Disney+ Hotstar का विलय भी होगा. मर्जर के बाद JioStar के पास 100 से ज्यादा TV चैनल्स का इकोसिस्टम है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंपनी के पास 5 करोड़ यूजर्स का एक बेस है. 

यह भी पढ़ें: BSNL ने Jio-Airtel को पछाड़ा, लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस

JioStar के पास ही IPL, फुटबॉल जैसे स्पोर्ट्स कंटेंट और दूसरे चर्चित इवेंट्स की कवरेज का अधिकार है. हाल में JioStar.com को लाइव किया गया है. हालांकि, कंपनी ने दोनों OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट, सब्सक्रिप्शन और दूसरी सर्विसेस को लेकर जानकारी नहीं दी है. 

एक नाम और 100 से ज्यादा चैनल

इस जॉइंट वेंचर का चेयरपर्सन नीता अंबानी को बनाया गया है, जबकि वायस चेयरपर्सन उदय शंकर हैं. JioStar के तहत 100 से ज्यादा टीवी चैनल्स हर साल 30 हजार से ज्यादा घंटे का टीवी कंटेंट तैयार करेंगे, जिन्हें इन चैनल्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: JioStar होगा नया ठिकाना? जहां मिलेंगे Hotstar और JioCinema

कंपनी ने इन्हें मैनेज करने के लिए तीन CEO नियुक्त किए हैं. केविन वज को एंटरटेनमेंट का प्रमुख, किरण मणि को डिजिटल ऑपरेशन और संजोग गुप्ता को स्पोर्ट्स कंटेंट की जिम्मेदारी दी गई है. इस जॉइंट वेंचर में Viacom 18 के पास 46.82 परसेंट स्टेक है, जबकि Disney के पास 36.84 और RIL के पास 16.34 परसेंट का अधिकार है. 

क्या होगा Jio Cinema और Disney+ Hotstar का? 

इस मर्जर के पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनियां इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को भी एक साथ मर्जर कर देगी. हालांकि, अभी ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. कंपनी ने JioCinema और Disney+ Hotstar के कंटेंट और सब्सक्रिप्शन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इसके बारे में घोषणा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement