Advertisement

मच्छरों से आपको राहत दिलाएगा ये छोटा डिवाइस, फोन से कनेक्ट कर होगा यूज

Heat it insect bite healer: सर्दी हो या गर्मी मच्छरों का आतंक लगभग हर मौसम में रहता है. कभी कम तो कभी ज्यादा, लेकिन इनसे निजात पाना थोड़ा मुश्किल है. अब एक कंपनी ने बेहद खास डिवाइस लॉन्च किया है. ये डिवाइस मच्छर या दूसरे कीड़ों के काटने पर होने वाली खुजली को ठीक कर सकता है. बेहद छोटे साइज का ये डिवाइस आपके फोन से कनेक्ट हो सकता है.

मच्छरों से दिलाएगा आपको राहत मच्छरों से दिलाएगा आपको राहत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल आपने कई जगहों पर देखा होगा. आपने कनेक्टिंग डिवाइसेस, फोन चार्जर और कई दूसरी जगहों पर USB Type-C का यूज किया भी होगा. मच्छरों के काटने में भी इसका यूज हो सकता है, आपने शायद ही इस बारे में सुना या सोचा रहा होगा. हाल में एक USB Type-C डॉन्गल लॉन्च हुआ है, जो ऐसी पावर के साथ आता है. 

Advertisement

दरअसल, जर्मन कंपनी Kamedi ने USB Type-C डॉन्गल Heat-It लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये मच्छर, मक्खी या फिर ततैया के काटने पर काम करता है. इनके काटने की वजह से होने वाली खुजली को ये डिवाइस ठीक कर सकता है. 

फोन में हो जाएगा फिट?

छोटा-सा ये गैजेट आसानी से आपके फोन के Type-C पोर्ट में फिट हो सकता है. इसमें एक मेटल सर्फेस लगा होता है, जो गर्मी जनरेट करता है. इसे यूज करना भी बहुत आसान है. आपको इसे सिर्फ अपने फोन में कनेक्ट करना होगा और iOS या Android ऐप का इस्तेमाल करना होगा. 

ये भी पढ़ें- AC की तरह दीवार पर टंग जाएगा ये Room Heater, 6 हजार रुपये है कीमत

इस ऐप के जरिए आप हीट ट्रीटमेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं. अगर आप इसकी सेंसिटिविटी को लेकर परेशान हैं, तो ऐप में आपको इस प्रॉब्लम का भी हल मिल जाएगा. ये ऐप चाइल्ड फ्रेंडली या सेंसिटिव स्किन मोड के साथ आता है, जो स्किन के हिसाब से टेम्परेचर को सेट करता है. 

Advertisement

कैसे करता है काम?

गर्मी की वजह से मच्छर या ततैया के काटने वाली जगह तेजी से हील होती है. Kamedi अपने प्रोडक्ट की इस क्षमता का दावा एक स्टडी के आधार पर कर रही है. कंपनी ने स्वीडिश जर्नल Acta Dermato-Venereologica में छपी रिपोर्ट का हवाला दिया है. इस स्टडी को Heat-It के साथ मिलकर किया गया है. 

ये भी पढ़ें- ऑन कर लें Google का खास फीचर, स्पैम मैसेजों से मिल जाएगा छुटकारा

ये दुनिया की पहली कंट्रोल्ड कंसंट्रेटेड हीट इफेक्ट रिसर्च है, जो कीड़ों के कटाने पर होने वाली खुजली से निजात दिलाने के मामले में की गई है. इस रिसर्च में 1700 लोगों पर लगभग 12 हजार ट्रीटमेंट्स किए गए हैं. रिसर्च में पाया गया है कि इस डिवाइस के इस्तेमाल के बाद लोगों को मच्छर या दूसरे कीड़ों को काटने की वजह से कम खुजली होती है.

इस डिवाइस को iPhone और Android दोनों ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां Android पहले से टाइप-सी पोर्ट के साथ आता था. वहीं iPhone पर भी अब Type-C पोर्ट को जोड़ दिया गया है. Heat-It डॉन्गल अमेरिकी और यूरोप बाजार में Amazon पर उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement