Advertisement

WhatsApp पर फिर शुरू हुआ KBC के नाम पर स्कैम, 25 लाख के लालच में अकाउंट हो जाएगा खाली!

WhatsApp KBC Scam: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर फिर से KBC Scam चल रहा है. इसमें 25 लाख रुपये जीतने की बात कही जाती है. इसके झांसे आने वाले लोगों के साथ फ्रॉड हो जाता है. हालांकि, इससे बचने के लिए आप कुछ सेफ्टी टिप्स अपना सकते हैं. जानिए इसकी पूरी डिटेल्स.

WhatsApp पर भी से चल रहा है KBC स्कैम WhatsApp पर भी से चल रहा है KBC स्कैम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

ज्यादातर लोग WhatsApp का इस्तेमाल प्राइमरी मैसेजिंग ऐप के तौर पर करते हैं. ये जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इससे लोग फ्रेंड्स से लेकर बॉस तक से चैट करते हैं. लेकिन, इसका फायदा उठाने की फिराक में स्कैमर्स भी होते हैं. KBC के नाम पर फिर से WhatsApp Scam (स्कैम) चल रहा है. 

WhatsApp पर चल रहा है ये KBC स्कैम नया नहीं है. इसको हमनें पहले भी रिपोर्ट किया है. इस तरह का एक मैसेज हमारी टीम के भी एक मेंबर को मिला था. इस स्कैम में यूजर को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिलता है. 

Advertisement

इस मैसेज में दावा किया जाता है कि यूजर ने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीत ली है. इस लॉटरी को लेकर कहा जाता है कि ये KBC की ओर से दी जा रही है. मैसेज के साथ इशकी जानकारी देने के लिए एक वॉयस नोट भी भेजा जाता है. 

KBC के ऑडियो क्लिप और फोटो का इस्तेमाल

अगर आपको ये भी ये वायरल मैसेज मिला है तो आपको बता दें कि ये पूरी तरह से फर्जी है. KBC की ओर से वॉट्सऐप पर लॉटरी विनर को सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है. इस वायरल मैसेज के साथ KBC का फोटो भी होता है. 

इस वजह से कई लोग इसे सही मान लेते हैं और स्कैमर की जाल में फंस जाते हैं. स्कैमर्स आपसे पूरी राशि भेजने से पहले टैक्स या दूसरी चीजों की बात कह कर पैसों की डिमांड करते हैं. लालच की वजह से कई लोग इसे पे भी कर देते है. 

Advertisement

आपको ऐसे स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है. इसको लेकर कई यूजर ट्विटर पर भी पोस्ट कर चुके हैं. इस तरह के कॉल या मैसेज करने वालों को अपनी पर्सनल जानकारी ना दें. इसका गलत इस्तेमाल वो कर सकते हैं. इसको लेकर पहले भी फैक्ट चेक किए जा चुके हैं. 

ऐसे रहें सेफ:-

आप सावधान रह कर ऐसे फ्रॉड से बचे सकते हैं. आप किसी भी गिफ्ट या लॉटरी लगने वाले मैसेज पर रिप्लाई ना करें. किसी अनजान कॉल पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें. ईमेल या मैसेज में मिले अनजान लिंक से भी सावधान रहें. 

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्कैमर्स भी भारतीय यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं. इस वजह से आपको विशेष सावधान रहने की जरूरत है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement