Advertisement

खान एकेडमी के फाउंडर सलमान खान ने लॉन्च की AI पर बुक, Bill Gates ने किया दिलचस्प रिप्लाई

Khan Academy के फाउंडर सलमान खान ने 14 मई को अपनी एक किताब को लॉन्च किया है. यह किताब AI और एजुकेशन सिस्टम को लेकर है. इसको लेकर सलमान खान ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया, जिस पर Bill Gates ने एक दिलचस्प रिप्लाई किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. साथ ही Khan Academy और उनके फाउंडर के बारे में भी जानते हैं.

khan academy founder Salman khan के पोस्ट पर Bill Gates ने किया रिप्लाई. khan academy founder Salman khan के पोस्ट पर Bill Gates ने किया रिप्लाई.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

खान एकेडमी के फाउंडर सलमान खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अमेरिका से वह खान एकेडमी को ऑपरेट करते हैं और 14 मई को उन्होंने एक किताब को लॉन्च किया. यह किताब AI और एजुकेशन सिस्टम पर है. इस किताब को लेकर उन्होने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट को Microsoft के पूर्व CEO Bill Gates ने रिशेयर किया और एक दिलचस्प बात कही. 

Advertisement

सलमान खान ने 14 मई को X प्लेटफॉर्म (पुराना  नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा, बुक लॉन्च को लेकर में काफी खुश हूं. आशा करता हूं कि यह किताब AI की वजह से एजुकेशन सिस्टम में आने वाले बदलाव को लेकर तैयारी करने में मदद करेगा. यह किताब बताएगी कि कैसे AI शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव करेगी. 

बिल गेट्स ने सलमान खान पर किया ये रिप्लाई 

बिल गेट्स ने सलमान खान के पोस्ट को मेंशन करते हुए रिशेयर किया और लिखा, अगर शिक्षा को लेकर आप जुनूनी हैं, तो आपको यह किताब पढ़नी चाहिए. यह AI के प्रति आपके नजर को विस्तार दे सकती है और नेगेटिव ओपिनियन को भी दूर कर सकती है. 

Bill Gates का X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट 

क्या है खान एकडमी? 

खान एकेडमी भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में पॉपुलर हैं. यह एक  NGO के तर्ज पर काम करती है और इसके फाउंडर का नाम सलमान खान हैं. खान एकेडमी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उनका मिशन सभी को हर जगह वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराना है.

Advertisement

खान एकेडमी स्टूडेंट को पढ़ाती है. इसमें वह वीडियो और अन्य कंटेंट से छात्रों को प्रैक्टिस और स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड कराती है. यहां मैथ्स, साइंस, कंप्यूटिंग, इतिहास, इकोनॉमिक्स समेत कई टॉपिक का कंटेंट प्रोवाइड कराते हैं. 

यह भी पढ़ें: OpenAI के GPT 4o से कितना बदल जाएगा ChatGPT? फ्री मिलेगा या देने होंगे पैसे

कौन है खान एकेडमी के सलमान खान?

खान एकेडमी के सलमान खान को लेकर अक्सर लोगों में कंफ्जून हो जाती है. जैसे हिंदी सिनेमा में सलमान खान काफी फेमस हैं, उसी तरह से खान एकेडमी के सलमान खान एजुकेशन सिस्टम में काफी फेमस हैं. खान एकेडमी के सलमान खान ने साल 2004 में याहू के डूडल नोटपैड का इस्तेमाल करके अपनी चचेरी बहन नादियो को मैथ्स पढ़ाना शुरू किया. 

यह भी पढ़ें: OpenAI के GPT 4o से कितना बदल जाएगा ChatGPT? फ्री मिलेगा या देने होंगे पैसे

साल 2006 में शुरू किया था Youtube चैनल  

इसके बाद उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी उनसे पढ़ाई में मदद मांगी. इसके बाद उन्होंने Youtube पर अपने चैनल की शुरुआत की, यह साल 2006 की बात है. इसके बाद उनका चैनल पॉपुलर होता चला गया और उनकी खान एकेडमी काफी पॉपुलर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement