Advertisement

भारत का पहला बैंकिंग मेटावर्स 'Kiyaverse' लॉन्च, घर बैठे हो जाएगा ब्रांच से जुड़ा काम

Kiyaverse भारत का पहला बैंकिंग मेटावर्स है. इसके जरिए लोग कई बैंकिंग सर्विसेज का यूज कर सकेंगे. आने वाले समय में Kiyaverse लगभग रियल वर्ल्ड इंटरैक्शन एक्सपीरियंस देगा.

Photo Credit: Kiya AI Photo Credit: Kiya AI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • बैंकिंग सर्विसेज को वर्चुअल दुनिया में कर सकेंगे यूज
  • भविष्य में मिलेगा रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस

मुंबई बेस्ड फिनटेक कंपनी Kiya.ai ने भारत का पहला बैकिंग Metaverse लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने Kiyaverse नाम दिया है. इसका यूज बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां  (NBFCs) वर्चुअल इंटरैक्शन करने के लिए कर सकती हैं. 

कंपनी ने कहा है कि Kiyaverse को फेज में रोलआउट किया जाएगा. बैंकिंग मेटावर्स कई तरह की सर्विसेज देगा. इसमें वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर, पीर अवतार और वर्चुअल एडवाइजर (रोबो एडवाइजर) शामिल हैं. 

Advertisement

अगले कुछ फेज में Kiya.ai का प्लान NFT को टोकन की तरह और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs) को ट्रांजैक्शन के लिए सपोर्ट करेगा. कंपनी ने बताया कि Kiyaverse ओपन API  कनेक्टर इंटरफेस एग्रीगेटर और गेटवे को इंटरफेस करेगा. इससे Kiyaverse में बैंकिंग सुपर ऐप और मार्केटप्लेस को क्रिएट किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- Google Pay का भारतीय यूजर्स को तोहफा, ऐप में आया ये नया अपडेट, जानिए यूज करने का तरीका

आपको बता दें कि API कनेक्टर पर ही Tata Digital का फ्लैगशिप सुपर ऐप Tata Neu काम करता है. Kiya.ai ने ये भी कहा है कि आने वाले समय में Kiyaverse लगभग रियल वर्ल्ड इंटरैक्शन एक्सपीरियंस देगा. इसके लिए हैप्टिक-एनेबल्ड हेडसेट्स और इंटरनेट ऑफ सेंस का भी यूज किया जाएगा. 

कैसे काम करेगा Kiyaverse?

Banks और NBFCs Kiyaverse के जरिए अपना खुद का इन-ब्रांच एक्सपीरियंस वर्जन बना सकेंगे. कस्टमर मेटावर्स में पर्सनलाइज्ड अवतार के जरिए मल्टीपल इंटरफेस पर बैंकिंग सर्विस को एक्सेस कर सकेंगे. इसमें डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स, मोबाइल, लैपटॉप, VR हेडसेट्स और मिक्सड रियलिटी एनवायरमेंट्स शामिल हैं. 

Advertisement

Kiyaverse प्लेटफॉर्म पर यूजर अवतार सेटअप करने के बाद वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं, बैंकिंग सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा वो कई बैंकिंग सर्विस जैसे पोर्टफोलियो एनालिसिस, वेल्थ मैनेजमेंट और दूसरी सर्विस को भी एक्सेस कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement