Advertisement

5,000mAh बैटरी और डुअल कैमरे के साथ Lava X2 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Lava X2 Launched: भारतीय स्मार्टफोन मेकर ने Lava X2 लॉन्च कर दिया है. ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें दो रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Lava X2 Lava X2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • Lava X2 में दी गई है 5,000mAh की बैटरी
  • Lava X2 में मिलेगा डुअल रियर कैमरा सपोर्ट

स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर Lava ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Lava X2 है और इसकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन होगी. Lava X2 की कीमत 6,599 रुपये है. 

Lava X2 में 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है और इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

Lava X2 में 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन को Amazon India वेबसाइट पर बेचा जाएगा. 

Lava X2 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये 4G स्मार्टफोन है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है. यहां हेडफोन जैक भी है और कंपनी ने कहा है कि आर्टिफिशियल बेस्ड इन्हैंसमेंट्स हैं. 

Lava X2 में प्रोसेसर कौन सा दिया गया है उसका वर्जन नहीं बाताया गया है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दियागया है. दूसरा कैमरा भी है, लेकिन ये कितने मेगापिक्सल का है इसकी जानकारी नहीं है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

डुअल रियर कैमरा के अलावा Lava X2 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. ऐमेजॉन पर शुरुआत में ही प्री बुकिंग कराने पर यूजर्स को ये स्मार्टफोन 6,599 रुपये में ही मिलेगा. जबकि इसकी कीमत 6999 रुपये है. 

Advertisement

Lava X2 को ऐमेजॉन इंडिया के अलावा लावा के ई-स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. गौरतलब है कि Lava ने काफी समय के बाद स्मार्टफोन मार्केट में हाल ही में वापसी की है. इससे पहले हाल ही में दूसरे स्मार्टफोन्स में लॉन्च  किए गए हैं.

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस स्मार्टफोन को लोग कितना पसंद करते हैं. मार्केट में इस कीमत पर कम ही स्मार्टफोन्स हैं जिनमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, इसलिए बैटरी सेंट्रिक स्मार्टफोन के तौर पर ये कुछ कमाल दिखा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement