Advertisement

Lava की ProWatch X हुई लॉन्च, मिलेगा AMOLED डिस्प्ले और GPS का सपोर्ट, इतनी है कीमत

Lava ProWatch X Price in India: लावा के सब ब्रांड ने अपनी नई वॉच लॉन्च कर दी है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. Lava का सब ब्रांड ProWatch है और उसने अपनी स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम ProWatch X है. इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया है. ये वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. ये वॉच इन-बिल्ट GPS, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग और तमाम दूसरे फीचर्स के साथ आती है. इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है.

Lava ProWatch X Lava ProWatch X
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

देसी ब्रांड Lava के सब ब्रांड ProWatch ने अपनी नई वॉच ProWatch X को लॉन्च किया है. कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच 1.43-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें एलुमिनियम एलॉय फ्रेम दिया गया है. इस वॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

इस वॉच में GPS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर मिलता है. कंपनी की मानें तो ये वॉच 10 दिन की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज में ऑफर करेगी. इसमें IP68 रेटिंग मिलेगी, जिसका मतलब है ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत और कब होगी सेल? 

Prowatch X को कंपनी ने 4,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये स्मार्टवॉच 15 फरवरी और 18 फरवरी के बीच प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी. इस स्मार्टवॉच पर आप 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं.

ये ऑफर बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल पर मिलेगा. वॉच 21 फरवरी से Flipkart पर उपलब्ध होगी. आप इसे कॉस्मिक ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. ये वॉच मेटल, नायलॉन और सिलिकॉन स्ट्रैप का विकल्प मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Lava ProWatch V1 भारत में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलता है GPS, इतनी है कीमत

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Prowatch X में 1.43-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass दिया गया है. इसमें 3500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. वॉच में ATD3085C प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी की मानें तो ये वॉच iOS और Android दोनों पर काम करता है. 

Advertisement

ये डिवाइस HX3960 PPG सेंसर के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग में किया जाता है. इसमें इन-बिल्ट GPS और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है. स्मार्टवॉच में कॉलिंग और क्विक रिस्पॉन्स का फीचर भी मिलता है. कंपनी का कहना है कि इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड मिलता है.

यह भी पढ़ें: LAVA Agni 3 Review: डुअल डिस्प्ले फोन, कीमत कम, लेकिन फीचर्स महंगे जैसे 

वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. इस वॉच में पोस्ट वर्कआउट रिकवरी एनालिसिस, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement