Advertisement

LG ने लॉन्च किया गजब का रोबोट, करेगा आपके घर के तमाम काम, जानिए डिटेल्स

LG AI Robot: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अब हार्डवेयर के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है. यानी हार्डवेयर और AI की मदद से आने वाले वक्त में हमें रोबोट्स देखने को मिलेंगे. ऐसा ही एक रोबोट LG ने लॉन्च किया है. कंपनी ने इस रोबोट को AI Agent नाम दिया है, जो आपके घर के तमाम काम कर सकता है. आइए जानते हैं इस रोबोट की खास बातें.

LG ने लॉन्च किया AI रोबोट LG ने लॉन्च किया AI रोबोट
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

LG कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी कंपनी है. ब्रांड ने स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी और दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. हालांकि, अब LG के फोन्स नहीं आते हैं, लेकिन कंपनी दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है. CES 2024 में कंपनी ने एक स्पेशल प्रोडक्ट को पेश किया है. 

ब्रांड ने अपना AI एजेंट पेश किया है, जो आपको घर के रोजमर्रा के काम से मुक्ति दिला सकता है. ये एजेंट कुछ और नहीं बल्कि एक AI रोबोट है, जो आपके घर के कई काम कर सकता है. आइए जानते हैं इस रोबोट की खास बातें. 

Advertisement

क्या है LG के AI रोबोट में खास?

LG का कहना है कि उनका AI एजेंट रोबोटिक पर काम करता है. ये AI और मल्टी-मोडल टेक्नोलॉजी के साथ आता है और चल सकता है. इतना ही नहीं ये रोबोट सीखता भी है. कंपनी की मानें तो ये एक ऑल-अराउंड होम मैनेजर है. कंपनी इस डिवाइस के जरिए यूजर्स को जीरो लेबर होम प्रदान करना चाहती है. 

ये भी पढ़ें- कहां है आपका दोस्त, तुरंत पता चलेगी Live Location, ये हैं तरीके

ये रोबोट काफी एडवांस है. इसमें दो पैर लगे हुए हैं, जिनमें छोटे वील फिट किए गए हैं. इनकी मदद से रोबोट इधर-उधर मूव कर सकता है. LG का AI रोबोट लोगों से बातचीत कर सकता है और अपने मूवमेंट की मदद से इमोशन को शेयर कर सकता है. कंपनी की मानें, तो ये मल्टी मोडल AI टेक्नोलॉजी, वॉयस और ईमेज रिकॉग्निशन के साथ नैचुरल लैंवेज प्रॉसेसिंग के जरिए चीजों को समझता है. 

Advertisement

कई सेंसर दिए गए हैं

अब आप सोच रहे होंगे कि इसका फायदा क्या है? दरअसल, ये डिवाइस आपके घर में मौजूद तमाम स्मार्ट होम अप्लायंस से कनेक्ट हो सकता है और आपके कहने पर उन काम को कर सकता है. इस AI एजेंट में Qualcomm Robotics RB5 प्लेटफॉर्म मिलता है, जिसकी मदद से इसमें फेस रिकॉग्निशन जैसी सर्विस मिलती है. 

ये भी पढ़ें- 3 लाख से ज्यादा यूजर्स के फोन में मौजूद है ये खतरनाक वायरस, तुरंत करें डिलीट

AI एजेंट में बिल्ट इन कैमरा, स्पीकर और विभिन्न सेंसर दिए गए हैं. इन सेंसर्स की मदद से ये रोबोट रियल टाइम एनवायरनमेंटल डेटा इकट्ठा करता है. इसमें टेम्परेचर, ह्यूमिडिटी और इनडोर एयर क्वालिटी जैसी डिटेल्स शामिल हैं. ये AI एजेंट एक पेट मॉनिटर या फिर सिक्योरिटी गार्ड की तरह भी काम कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement