Advertisement

LG ने लॉन्च किया AI फीचर वाला Smart TV, कीमत उड़ा देगी होश, जानिए डिटेल्स

AI Smart TV: स्मार्टफोन्स के बाद अब AI का इस्तेमाल स्मार्ट टीवी में शुरू कर दिया गया है. LG ने ऐसे ही एक स्मार्ट टीवी को CES 2024 में पेश किया था. अब कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको वीडियो और ऑडियो के लिए कई AI फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

LG ने लॉन्च किया AI फीचर वाला नया स्मार्ट टीवी LG ने लॉन्च किया AI फीचर वाला नया स्मार्ट टीवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

AI का इस्तेमाल फोन के बाद अब टीवी में भी देखने को मिल रहा है. जहां Samsung और Google ने अपने फोन्स में तमाम AI फीचर्स दिए हैं. इस तरह से अब टीवी में AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. LG ने AI फीचर वाली अपनी QNED 83 TV सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. 

ये टीवी नए डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, जिसमें क्वांटम डॉट्स और नैनो-सेल टेक्नोलॉजी की पावर एक साथ मिलती है. LG का नया टीवी 4K रेज्योलूशन के साथ आता है. अच्छी बात ये है कि टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

Advertisement

इसमें Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इस टीवी को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. ये ब्रांड का प्रीमियम प्रोडक्ट है, जिसके लिए आपको दो लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

LG QNED 83 TV सीरीज दो स्क्रीन साइज में आती है. इसके 55-inch स्क्रीन साइज मॉडल की कीमत 1,59,990 रुपये है. वहीं इसका 65-inch वेरिएंट 2,19,990 रुपये में आता है. इन टीवीज को आप LG की आधिकारिक वेबसाइट, कंपनी के शोरूम और पार्टनर रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Republic Day Sale में बंपर ऑफर, iPhone 15 पर डिस्काउंट, 999 रुपये की EMI पर मिल रहा TV

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

QNED यानी क्वांटम डॉट नैनो सेल डिस्प्ले पैनल वाले ये टीवी ब्रांड के प्रीमियम डिवाइस हैं. ब्रांड ने इन्हें CES 2024 में शोकेस किया था. ये पैनल लोकल डिमिंग के साथ आता है, जिसे Deep लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करके कंट्रोल किया जाता है. इससे यूजर्स को रियलिस्टिक विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है.

Advertisement

LG QNED 83 TV को 55-inch और 65-inch के स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है. दोनों ही टीवी में आपको 4K रेज्योलूशन वाला पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ये टीवी alpha-7 Gen6 AI प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो वीडियो आउटपुट के बेहतर ऑप्टमाइजेशन में मदद करता है. 

ये भी पढ़ें- ना Flipkart और ना Amazon, अब यहां शुरू हुई Republic Day Sale, मिल रहा 70% तक का डिस्काउंट

इस चिपसेट की मदद से AI पिक्चर प्रो और AI साउंड प्रो फीचर मिलता है. टीवी में मल्टी-व्यू फीचर का सपोर्ट मिलता है, जहां दो अलग-अलग सोर्स से आपको एक ही वक्त पर वीडियो आउटपुट मिलेगा. इसे आप मोबाइल में मिलने वाले स्प्लिट स्क्रीन फीचर की तरह समझ सकते हैं. 

इसकी मदद से आपको दो वीडियोज को साइड बाय साइड या फिर पिक्चर इन-पिक्चर मोड में देख सकते हैं. ये टीवी Web OS पर काम करता है. इसमें Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, Netflix, Apple TV समेत कई दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement