Advertisement

BMW और Audi जितना महंगा है LG का ये TV, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास

LG Rollable OLED TV R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस टीवी में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं. लेकिन, इसकी कीमत मर्सिडीज कार से भी ज्यादा है.

LG Rollable OLED TV R LG Rollable OLED TV R
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST
  • इस सीरीज में दूसरे भी टीवी शामिल
  • इसमें दिए गए हैं कई हाई-एंड फीचर्स

LG ने भारत में अपना नया Rollable OLED TV लॉन्च किया है. इस टीवी को कंपनी ने लगभग तीन साल पहले CES में दिखाया था. अब LG ने अल्ट्रा-प्रीमियम रेंज में इस टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत जानकार आप हैरान हो जाएंगे. 

इसकी कीमत भारत में 75 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमत LG के हाई-एंड Rollable टीवी के लिए है. कंपनी को उम्मीद है इस टीवी की भी काफी ब्रिकी भारत में होगी. दूसरे LG 2022 OLED TV लाइनअप की कीमत 88,990 रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement

इस टीवी की कीमत इतना ज्यादा रहने की वजह इसमें यूज की गई Rollable टेक्नोलॉजी है. ये फीचर्स के मामले में बहुत आगे है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, LG Rollable OLED TV में बेस्ट पिक्चर क्वालिटी नहीं दी गई है जो LG के OLED लाइनअप में कस्टमर्स को मिलती है.

ये भी पढ़ें:- LG का 15 हजार रुपये वाला मास्क, आपकी सांसों का रखेगा हिसाब और हवा को करेगा साफ

इस Rollable TV में हाई-एंड फीचर्स जैसे HDMI 2.1, 120Hz रिफ्रेश रेट 4K रेज्योलूशन पर, Dolby Vision, वैरिएबल रिफ्रेश रेट, Amazon Alexa/ Google Assistant सपोर्ट और Dolby Atmos ऑडियो जैसे HDR स्टैंडर्ड देखने को मिलते हैं. 

कंपनी ने कहा है कि Rollable OLED TV R 50,000 रोल्स लाइफटाइम में सर्वाइव कर सकता है. LG ने इस टीवी सीरीज में WebOS प्लेटफॉर्म का यूज किया है. कंपनी ने 8K TV लाइनअप को भी पेश किया है. इसे 77-इंच और 88-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. 

Advertisement

इसमें LG का a9 Gen5 AI प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस सीरीज में दूसरे साइज में भी टीवी को उतारा है. इसकी शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है. जबकि सबसे महंगा वाला टीवी 75 लाख रुपये का है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement