Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: कहीं क्रिमिनल बैकग्राउंड का तो नहीं है आपका लोकसभा कैंडिडेट? मोबाइल ऐप से करें चेक

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने एक मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है, जिसका नाम Know Your Candidate (KYC) है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी लोकसभा सीट के उम्मीदवार की क्रिमिनल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं, अगर कोई है तो. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल से होगी. टोटल 7 चरणों में होने वाले चुनाव के बाद वोटों की गिनती 4 जून को होगी. आइए इस ऐप के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Lok Sabha Election 2024: ऐसे चेक करें लोकसभा कैंडिडेट की हिस्ट्री. Lok Sabha Election 2024: ऐसे चेक करें लोकसभा कैंडिडेट की हिस्ट्री.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले देश भर की पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसमें चुनाव आयोग भी पीछे रहने वाला नहीं है. दरअसल, चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक ऐप को लॉन्च किया है. यह मोबाइल ऐप में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पेश किया है.  

इस ऐप का नाम Know Your Candidate (KYC) है. यह ऐप वोटर के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. इसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपनी लोकसभा सीट के उम्मीदवार की डिटेल्स चेक कर सकते हैं और क्रिमिनल बैकग्राउंड का पता चलगा सकते हैं.  

Advertisement

Mobile App की मदद से मतदाता अपनी लोकसभा सीट्स के सभी उम्मीदवार की लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर उनका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड है, तो उसको भी चेक कर सकते हैं. ऐप को लॉन्च करते समय CEC ने बताया कि मतदाता का अधिकार है कि वह अपने इलाके के उम्मीदवार की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में जानें, अगर कोई है. 

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?

Google Play Store और Apple App Store पर मौजूद 

Know Your Candidate (KYC) app को गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के कुछ खास फीचर्स भी हैं. यहां आप कैंडिडेट को नाम एंटर करके सर्च कर सकते हैं. यह ऐप कैंडिडेट की क्रिमिनल हिस्ट्री भी दिखाएगा अगर कोई है तो. साथ ही कैंडिडेट पर अगर कोई केस फाइल है, तो उसका स्टेटस भी दिखाएगा. साथ ही कैंडिडेट पर लगाने वाले आरोप की डिटेल्स भी देगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Vivo के 2 स्मार्टफोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स और जबरदस्त कैमरा

सात चरण में होगा चुनाव 

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पूरे भारत में 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होगी. वहीं मुंबई में 20 मई को चुनाव होंगे. 

  • पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. 
  • दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 89 सीटों पर मतदान होगा. 
  • तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर मतदान होगा. 
  • चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होगा. 
  • पांचवें चरण में 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. 
  • छठे चरण में 25 मई को 7 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा. 
  • छठे चरण में 25 मई को 7 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा. 
  • सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement