
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ट्रेंड है की-बोर्ड पर दो Keys के बीच के अक्षर. हम बात कर रहे हैं 'look between E and Y on your keyboard' ट्रेंड की. हर तरफ आपको ये Meme देखने को मिलेगा, लेकिन सवाल ये है कि ये मीम है क्या और ट्रेंड क्यों कर रहा है.
23 अप्रैल को ये मीम टॉप ट्रेंड बना हुआ था. इस मीम में सोशल मीडिया यूजर्स को कीबोर्ड पर मौजूद दो अक्षरों के बीच देखने के लिए कहा जा रहा है. इन दो अक्षरों के बीच एक लेटर दिखेगा, जिसका कोई खास मतलब होता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये ट्रेंड पुराना है.
इसकी शुरुआत 4Chan पर हुई थी. ये एक ईमेज बेस्ड वेबसाइट है, जिस पर आप तस्वीरें शेयर कर सकते हैं और कमेंट पोस्ट कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर ये मीम मई 2021 में शेयर किया गया था, जो K-On एनिमेटेड सीरीज से जुड़ा हुआ था. इस मीम में कहा गया था कि अपने कीबोर्ड पर T और O के बीच में देखो. ये ट्रेंड तेजी से पॉपुलर हुआ था.
यह भी पढ़ें: क्या X पर आएगा एडल्ट कंटेंट, क्या है Elon Musk की तैयारी?
कीबोर्ड पर T और O के बीच में Y,U,I के आते हैं. यानी Yui, जो एनिमेटेड सीरीज में एक कैरेक्टर का नाम होता है. इस तरह से H और L के बीच में देखने के लिए कहा जा रहा है, जिनके बीच JK आता है. इसका मतलब जस्ट किडिंग होता है.
X पर इस मीम की शुरुआत अप्रैल में हुई है. इस मीम की शुरुआत होते ही, तमाम कंपनियों ने इससे जुड़े पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं. इसी वजह है कि ये मीम तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
कुछ मीम्स को 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. Swiggy और Tinder जैसे ब्रांड भी इस तरह के मीम शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेंड नया, फीचर पुराना... जानिए X पर वायरल Alt...Click Here की पूरी कहानी
दिल्ली पुलिस ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि ड्राइविंग करते हुए अगर आप अपने कीबोर्ड पर देखते हैं, तो Q और R के बीच में देखें. आपको एक चालान मिलेगा. Guinness World Records के मीम को 7.1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं.