Advertisement

नहीं मिल रहा पसंद का पार्टनर? खुद कर सकते हैं क्रिएट, ये AI टूल करेगा मदद

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल लगभग हर सेक्टर में किया जा रहा है. कोडिंग से लेकर राइटिंग तक में यूज हो रहा AI अब धीरे-धीरे आपके लिए गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनाने का भी काम करेगा. दरअसल, Andreessen Horowitz ने ऐसा ही एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर क्रिएट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

AI की मदद से क्रिएट कर सकते हैं परफेक्ट पार्टनर AI की मदद से क्रिएट कर सकते हैं परफेक्ट पार्टनर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

कितने ही लोग अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर चाहते हैं? लेकिन परफेक्ट को तलाश पाना बहुत ही मुश्किल है. इसके लिए ना जाने कितने ही लोगों से मुलाकात करनी पड़ेगी और उनके बारे में बहुत कुछ पता करना होगा. क्या हो अगर आपकी मर्जी का पार्टनर कोई क्रिएट कर दे.हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी ने इसे बहुत ही आसान बना दिया है.

Advertisement

टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर क्रिएट कर सकते हैं. ये आपको किसी फिल्म की कहानी जैसा लग रहा होगा, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में बड़ी ही आसानी से आप ऐसा कर सकते हैं. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत Andreessen Horowitz नाम की कंपनी ने की है. 

कैसे क्रिएट कर सकते हैं पार्टनर?

इस कंपनी को A16Z के नाम से भी जानते हैं, जो सिलिकॉन वैली में बेस्ड है. कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पार्टनर क्रिएट करने की गाइड को GitHub पर शेयर किया है. जहां उन्होंने बताया कि किस तरह से आप अपने लिए एक कस्टमाइजेबल AI पार्टनर क्रिएट कर सकते हैं. 

इसमें आपको विभिन्न पर्सनालिटी और बैकग्राउंड चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा. कंपनी का कहना है कि यूजर्स अपना पार्टनर ठीक वैसा क्रिएट कर सकते हैं, जैसा वे चाहते हैं. इसके लिए आपको उसकी बैकस्टोरी लिखनी होगी और उस तरह का AI मॉडल चुनना होगा. हालांकि, ये प्रोजेक्ट अभी अपने शुरुआती चरण में है, जिसे डेवलपर्स के एक्सपेरिमेंट के लिए शुरू किया गया है. 

Advertisement

कई कंपनियां कर रही इस पर काम

कई टेक्नोलॉजी लवर्स इस आइडिया को लेकर उत्साहित हैं. Andreessen Horowitz ने इसे समझ लिया था कि कुछ लोग AI के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने 'रोमांटिक' को चैटबॉट के एक यूज के तौर पर एक्सप्लोर करने की बात कही है. 

Andreessen Horowitz ही नहीं दूसरी कंपनियां भी इस सेक्टर में काम कर रही हैं. आपको कुछ प्री-मेड AI मॉडल्स भी मिल जाएंगे. Replika ऐसे ही एक प्लेटफॉर्म है. जहां आप अपने हिसाब से AI चैटबॉट पार्टनर तलाश सकते हैं. कुछ वक्त पहले ही गूगल के पूर्व एक्जीक्यूटिव ने AI रोबोट्स को लेकर कहा था कि भविष्य में ये इंसानों के सेक्स पार्टनर तक बन सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement