
Lyne Originals ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी स्मार्टफोन एक्सेसरीज और ऑडियो प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करती है. लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो Lyne ने JukeBox 4 Pro, JukeBox 2 Pro, JukeBox 21 स्पीकर्स के साथ Hydro 5 गेमिंग हेडसेट लॉन्च किए हैं.
कंपनी के प्रोडक्ट्स बजट रेंज में आते हैं. अगर आप कम बजट में स्पीकर या गेमिंग हेडसेट तलाश रहे हैं, तो इस ब्रांड को एक्सप्लोर कर सकते हैं. JukeBox 4 Pro की बात करें, तो ये 6W के आउटपुट वाला पोर्टेबल स्पीकर है. इसमें RGB लाइटिंग मिलती है. ये डिवाइस ब्लूटूथ 5.3 के साथ आता है.
JukeBox 4 Pro में वायरलेस कनेक्टिविटी, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है. ये स्पीकर ट्रू वायरलेस स्टीरियो के साथ आता है, जिसकी मदद से आप दो स्पीकर को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने JukeBox 2 Pro को भी लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा सरप्राइज, अगले हफ्ते ही लॉन्च होगा सस्ता iPhone! मिलेंगे ये फीचर्स
ये भी एक पोर्टेबल स्पीकर है, जिसमें आपको 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. ये डिवाइस 52mm ड्राइवर यूनिट के साथ आता है, जो पावरफुल साउंड आउटपुट प्रदान करता है. इसमें भी आपको TWS पेयरिंग फीचर मिलता है. इस स्पीकर में फोन होल्डर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को इस पर रख सकते हैं.
हालांकि, अगर आप एक पावरफुट साउंड सिस्टम चाहते हैं, तो JukeBox 21 को ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको 100W का साउंड आउटपुट मिलता है. ये डिवाइस डिजिटल FM कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें LED डिस्प्ले, रिमोट कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: DeepSeek को टक्कर देने OpenAI ने लॉन्च किया AI एजेंट 'डीप रिसर्च', जानें कैसा करेगा काम
आप इस डिवाइस को टीवी, पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करके भी यूज कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ये पोर्टेबल डिवाइस नहीं है और इसमें आपको बैटरी भी नहीं मिलती है. Hydro 5 एक गेमिंग हेडसेट है. इसमें 100 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक और 180 घंटे का स्टैंटअप टाइम मिलता है.
JukeBox 4 Pro को कंपनी ने 899 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं JukeBox 2 Pro स्पीकर की कीमत 499 रुपये है. पावरफुल स्पीकर JukeBox 21 को कंपनी ने 3,199 रुपये में लॉन्च किया है. इसके अलाव गेमिंग हेडसेट Hydro 5 को कंपनी ने 1,049 रुपये में लॉन्च किया है.