Advertisement

Apple के नए MacBook Pro में क्या है खास? कीमत-फीचर्स से लेकर डिस्प्ले नॉच के बारे में

Apple Event में कंपनी MacBook Pro लॉन्च किया है. इस बार डिस्प्ले में नॉच दिया गया है. क्या आपको ये नॉच पसंद आ रहा है? इतना ही नहीं, कंपनी ने इस बार टचबार भी हटा लिया है.

MacBook Pro MacBook Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • MacBook Pro 14 इंच और 16 इंच लॉन्च किया गया है.
  • MacBook Pro को M1 Pro या M1 Max चिपसेट के साथ खरीद सकते हैं

ऐपल इवेंट में MacBook Pro लॉन्च किए गए हैं. दो वेरिएंट्स हैं एक 14 इंच और दूसरा 16 इंच. MacBook Pro के साथ ऐपल ने M1 Pro और M1 Max चिपसेट भी लॉन्च कर दिया है. 

M1 Pro और M1 Max नए मैकबुक प्रो में दिए जाएंगे. कंपनी ने कहा है कि M1 Max चिपसेट किसी भी लैपटॉप में दिया जाने वाला सबसे तेज चिपसेट है. 

Advertisement

MacBook Pro के साथ अब टच बार हटा दिया गया है. इसके अलावा अब MacBook Pro के डिस्प्ले में भी iPhone की तरह नॉच दिया गया है. इसे लेकर डिबेट हो सकती है. लेकिन कंपनी ने कहा है कि ये बेहतर फ्रंट कैमरा परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है.

कंपनी ने दावा किया है इससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे. कम रौशनी में भी इसका फ्रंट कैमरा काफी इफेक्टिव होगा. 

कीमतों की बात करें तो 14 इंच MacBook Pro 2021 भारत में 1,94,900 रुपये का मिलेगा. 16 इच MacBook Pro 2021 मॉडल की कीमत भारत में 2,39,900 रुपये से शुरू होती है. 

MacBook Pro के नए मॉडल्स की बिक्री भारत में 26 अक्टूबर से शुरू होगी. इसे ऐपल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

MacBook Pro 2021 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Advertisement

MacBook Pro 2021 का डिजाइन नया है और इस बार कंपनी ने टच बार हटा दिया है. इतना ही नहीं, इस बार एसडी कार्ड स्लॉट के साथ एचडीएमआई पोर्ट भी दिया गया है. 

डिस्प्ले के साथ अच्छी चीज ये है कि इसमें 120Hz प्रो मोशन दिया गया है. इसे आप एडेप्टिव हाई रिफ्रेश की तरह समझ सकते हैं. iPhone 13 के साथ भी कंपनी ने डिस्प्ले में 120Hz की प्रो मोशन डिस्प्ले दी है. 

डिस्प्ले को लेकर कंपनी ने बड़े दावे भी किए हैं. मसलन, इस बार 14 इंच मॉडल में 5.9 मिलियन पिक्स्ल्स दिए गए हैं, जबकि 16 इंच मॉडल में 7.7 मिलियन पिक्स्ल्स दिए गए हैं. 

MacBook Pro 2021 को M1 Pro और M1 Max चिपसेट के साथ खरीद सकते हैं. M1 Pro चिपसेट में 10 कोर सीपीयू दिया गया है. इसमें 8 हाई परफॉर्मेंस कोर्स हैं, जबकि दो पावर इफिशिएंसी कोर्स दिए गए हैं. इसके साथ 16 कोर जीपीयू भी मिलता है. 

इससे पहले कंपनी ने अपने MacBook Pro में M1 चिप दिया था. ऐपल का दावा है कि नया चिप पुराने के मुकाबले 70% फास्टर सीपीयू परफॉर्मेंस देगा और ज्यादा जीपीयू परफॉर्मेंस भी मिलेगा. 

M1 Max चिपसेट की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है ये किसी भी लैपटॉप में दिया जाने वाला सबसे बड़ा और पावरफुल चिपसेट है. इसमें भी 10 कोर सीपीयू ही है, लेकिन यहां जीपीयू 32 कोर कर दिया गया है. 

Advertisement

मेमोरी बैंडविथ की बात करें तो 400GB प्रति सेकंड हैं और इसके साथ कंपनी ने 64GB युनिफाइड मेमोरी भी दिया है. 

इस बार कंपनी MacBook Pro में MagSafe वापस लाया है और ये 3.0 है. मैगसेफ मैग्नेटिक चार्जर से इसे फास्ट चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी बैकअप भी ज्यादा है. 

MacBook Pro सीरीज में macOS Monterery दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement