Advertisement

धोनी पहनते हैं ये खास तरह का फिटनेस बैंड, फ़ीचर्स जान कर आप भी होंगे हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. क्या आप जानते हैं कि वह एक अनोखा फिटनेस बैंड पहनते हैं, जिसका नाम WHOOP Band 4.0 है. इस बैंड को सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि क्रिकेटर विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और Shark Tank में जज और OYO Rooms के CEO रितेश अग्रवाल भी इस बैंड के फैन हैं. आइए जानते हैं इस बैंड में क्या खास है.

MS Dhoni पहनते हैं WHOOP Band 4.0. MS Dhoni पहनते हैं WHOOP Band 4.0.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. उनके शांत स्वभाव से लेकर उनके स्टाइल को कई लोग फॉलो करते हैं. क्या आप जानते हैं कि वह एक अनोखा फिटनेस बैंड पहनते हैं, जिसका नाम WHOOP है. दरअसल, हाल ही में उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह एक खास बैंड पहने हुए नजर आए हैं. 

Advertisement

WHOOP बैंड सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई और खिलाड़ी भी पहनते हैं. इसमें विराट कोहली, सिराज जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं. दुनिया भर के टॉप एथलीट्स के बीच ये फिटनेस बैंड काफी पॉपुलर है. दर्जनों से ज्यादा ओलंपिक मेडल जीतने वाले माइकल फेल्प्स भी WHOOP बैंड के दीवाने हैं.

इसके अलावा OYO Rooms कंपनी के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल भी ये बैंड पहनते हैं. अब सवाल आता है कि आखिर इस फिटनेस बैंड में ऐसा क्या है, जो दूसरे बैंड या स्मार्टवॉच में नहीं है. 

WHOOP फिटनेस बैंड के फीचर 

WHOOP की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड के मुताबिक, WHOOP हेल्थ, फिटनेस और लाइफ को ऑप्टीमाइज करने का फीचर देता है. यह आपकी स्लीप, स्ट्रेन, रिकवरी, हेल्थ को मॉनिटर करता है. 

Photo: Facebook/DrSmiriti Singh Rathore

ये भी पढ़ेंः WHOOP 4.0 Exclusive Review: वर्ल्ड कप के दौरान कोहली की वजह से भारत में वायरल हुआ ये बैंड, हमने किया रिव्यू 

Advertisement

डॉक्टर्स के साथ मिलकर किया डेवलप

आजतक से खास बातचीत के दौरान WHOOP के फाउंडर और सीईओ Will Ahmed ने बताया कि WHOOP बनाने के लिए साइंटसिस्ट्स और डॉक्टर्स के साथ मिल कर काम किया है. दूसरे फिटनेस ट्रैकर जो काम नहीं कर पाते हैं वो सबकुछ WHOOP 4.0 कर सकता है.

ऐप के साथ करता है काम 

WHOOP Band 4.0 में कोई स्क्रीन नहीं मिलती है. यह बैंड ऐप के साथ मिलकर काम करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए WHOOP ऐप डाउनलोड करके कनेक्ट करना है. कनेक्ट होते ही ये शुरुआती कुछ दिनों तक कैलिब्रेट होता है फिर असल डेटा दिखाना शुरू करता है. स्किन टेंप्रेचर फीचर 30 दिन के बाद ही एनेबल होता है.

ये भी पढ़ेंः Shark Tank में कोहली की तरह WHOOP बैंड पहने दिखे OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल, क्या है इसमें खास?

कौन-कौन से डेट ट्रैक कर सकता है ये बैंड 

WHOOP Band 4.0 आपके बॉडी से कई तरह के डेटा को ट्रैक करता है. हार्ट रेट वैरिएब्लिटी (HRV) में ये बैंड ये मेजर करता है कि सोने के दौरान आपकी हार्ट रेट किस तरह से बदलती है. स्लीप परफॉर्मेंस में ये बताता है कि आप कितना सोए और कितनी नींद की जरूरत है. इस बैंड की मदद से हर दिन आप कितनी कैलरी बर्न करते हैं इसकी जानकारी मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement