Advertisement

प्ले स्टोर पर अब भी ऐसे ऐप मौजूद... जिससे धोखा खा गई थीं एक्ट्रेस जैकलीन

रिपोर्ट के अनुसार Jacqueline Fernandez को Spoof Call करके फंसाया गया था. अभी कई ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जिनका यूज करके कोई किसी स्पूफ कॉल कर सकते हैं.

File Photo File Photo
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • स्पूफ कॉल ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद
  • इससे बदल जाता है कॉलर आईडी

अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को लेकर ED (Enforcement Directorate) ने बड़ा खुलासा किया था. ED के अनुसार जैकलीन फर्नांडिस को फंसाने के लिए आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने गृह मंत्रालय के ऑफिस से कॉल किया था. 


ये कॉल नंबर स्पूफ करके किया गया था. इससे स्कैमर किसी को किसी दूसरे नंबर से कॉल करते हैं. कॉल स्पूफिंग की मदद से ही सुकेश चंद्रशेखर अमित शाह के ऑफिस से कॉल करने में सफल रहा. इस वजह से जैकलीन को विश्वास हो गया कि कॉल उसे गृह मंत्रालय के दफ्तर से ही आ रही है. 

Advertisement

कॉल स्पूफ नई बात नहीं है. इसका यूज करके स्कैमर काफी समय से स्कैम कर रहे हैं. आजतक ने पहले भी इसको लेकर खुलासे किए हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर कॉल स्पूफ वाले ऐप्स मौजूद हैं. इन ऐप्स की मदद से किसी को भी किसी के नंबर से कॉल किया जा सकता है. 

कई वेबसाइट्स भी मौजूद हैं जिनकी मदद से यूजर बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के भी किसी को किसी के नंबर से कॉल कर सकता है. सबसे खतरनाक बात यहां कॉल स्पूफ वाले ऐप्स का गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद रहना, जिसे कोई भी आसानी से डाउनलोड करके यूज कर सकता है. 

ये ऐप्स यूजर से कॉल करने के बदले कुछ चार्ज लेते हैं. अब ऐसे में बड़ा सवाल यही उठता है कि ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स बैन कब होंगे. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार सरकार को इन ऐप्स और वेबसाइट्स पर एक्शन लेकर उन्हें बैन कर देना चाहिए. 

Advertisement

कॉल स्पूफ से कई खतरनाक घटनाओं को वारदात देना नया नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार इसका यूज करके किडनैपर्स विक्टिम को उसके नंबर से ही कॉल करके पैसों की डिमांड करते हैं. हालांकि, कई केस में एजेंसियां इसका यूज करके क्रिमिनल्स को ट्रैक भी करती है. 

लेकिन इसकी पहुंच आम इंसान तक इसके यूज को खतरनाक बना रहा है. ऐसे में जरूरी है आप इससे बचकर रहें. अगर आपको किसी कॉल पर शक है तो तुरंत कॉल को डिस्कनेक्ट करके नंबर को ब्लॉक कर दें. अनजान नंबर से आने वाले कॉल को पहली बार में रिसीव ना करें. अगर कॉल बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहा है तो आपको सवाधान हो जाने की जरूरत है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement