Advertisement

Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस बंद होने पर कंपनी ने क्या दी सफाई

Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस लगभग छह घंटे बंद रही. इसको लेकर अब कंपनी अपने यूजर्स से माफी मांग रही है.

Facebook Facebook
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस लगभग 6 घंटे बंद रही
  • फेसबुक ने कहा- असुविधा के लिए खेद है
  • वॉट्सऐप अब सबके लिए पूरी तरह से काम कर रहा है

Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस लगभग छह घंटे बंद रही. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि सर्विस मंगलवार से फिर से शुरू हो गई है. एक फेसबुक पोस्ट में जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप अब ऑनलाइन आ रहे हैं. 

To the huge community of people and businesses around the world who depend on us: we're sorry. We’ve been working hard to restore access to our apps and services and are happy to report they are coming back online now. Thank you for bearing with us.

Advertisement
— Facebook (@Facebook) October 4, 2021

फेसबुक ने कहा कि आज की असुविधा के लिए खेद है. उन्हें पता है कि लोगों से कनेक्ट रहने के लिए आप उनकी सर्विस पर कितना ज्यादा भरोसा करते हैं. इससे पहले ट्विटर पर वॉट्सऐप ने बताया कि जो लोग आज वॉट्सऐप को यूज नहीं कर पाएं उनसे वो माफी मांगता है. 

We’re now back and running at 100%.

💚 Thank you to everyone around the world today for your patience while our teams worked diligently to restore WhatsApp. We truly appreciate you and continue to be humbled by how much people and organizations rely on our app every day. 💚

— WhatsApp (@WhatsApp) October 5, 2021

कंपनी ने ट्वीट में बताया कि वॉट्सऐप अब सबके लिए पूरी तरह से काम कर रहा है. धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद. इसको लेकर और ज्यादा जानकारी आने पर वो अपडेट करेगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार रात लगभग 9:15 बजे से वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा था. इसको लेकर ट्विटर पर लोग रिपोर्ट करने लगे. ट्विटर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होना ट्रेंड करने लगा था. इसे काफी बड़ा ग्लोबल आउटेज बताया गया है. 

इसको लेकर कंपनी की ओर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ये सर्विस डाउन क्यो रही. लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार DNS और BGP को इसकी वजह बताई गई है. वॉट्सऐप के डाउन होने के बाद लोग टेलीग्राम और Signal का यूज करने लगे थे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement