Advertisement

Qualcomm को पीछे छोड़ MediaTek बनी दुनिया की नंबर-1 मोबाइल चिपसेट कंपनी

मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी MediaTek ने नंबर-1 मोबाइल चिपसेट मेकर Qualcomm को पीछे छोड़ दिया है. इसमें चीन और भारत का अहम योगदान रहा है.

MediaTek MediaTek
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • ताइवान की कंपनी मीडियाटेक ने मोबाइल प्रोसेसर मार्केट में Qualcomm को पीछे छोड़ा
  • 2020 की तीसरी तिमाही में Qualcomm को पीछे छोड़ कर MediaTek नंबर-1

ताइवान की चिपसेट कंपनी MediaTek ने अमेरिकी  चिपसेट मेकर Qualciomm को पीछे छोड़ दिया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि MediaTek दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन प्रोसेसर कंपनी बन गई है. 

गौरतलब है कि साल 2020 ताइवानी कंपनी मीडियाटेक के लिए बेहतर रहा है. काउंटर प्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक मीडियाटेक के सक्सेस में चीन और भारत का सबसे बड़ा योगदान रहा है. चूंकि भारत में मिड रेंज स्मार्टफोन्स बिकते हैं और ये कंपनी मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन्स पर ज्यादा फोकस रखती है. 

Advertisement

2020 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन चिपसेट में मीडियाटेक का मार्केट शेयर 31% रहा, जबकि Qualcomm दूसरे नंबर  पर है. अमेरिकी स्मार्टफोन चिप मेकर Qualcomm का मार्केट शेयर 29%  है. 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर HiSilicon है, जबकि चौथे नंबर पर साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग है. पांचवे नंबर पर अमेरिकी कंपनी ऐपल का नंबर है. 

5G चिपसेट की बात करें तो यहां सबसे मार्केट शेयर अब भी Qualcomm के पास ही है. 2020 की तीसरी तिमाही में 5G मोबाइल चिपसेट में अमेरिकी कंपनी Qualcomm 39% मार्केट शेयर के साथ नंबर-1 पर है. 

काउंटर प्वाइंट के रिसर्च डायरेक्ट Dale Gai ने कहा है कि 2020 की तीसरी तिमाही में मीडियाटेक का मजबूत
मार्केट शेयर तीन वजहों से हुआ है. इमर्जिंग मार्केट्स में मिड रेंज स्मार्टफोन्स का प्रदर्शन मजबूत रहा है. इसके अलावा लीडिंग कंपनियां अब मीडियाटेक के प्रोसेसर्स यूज कर रही हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हुआवे बैन होने का भी फायदा मीडियाटेक को मिला है. शाओमी के स्मार्टफोन्स में भी अप मीडियाटेक के चिपसेट दिए जा रहे हैं, इस वजह से भी कंपनी ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है. 

काउंटर प्वाइंट के रिसर्च डायरेक्टर ने कहा है कि अमेरिकी चिपसेट मेकर Qualcomm को HiSilicon की सप्लाई से जुड़ी समस्या का भी फायदा मिला है. हालांकि बावजूद इसके Qualcomm को मीडियाटेक से कड़ी टक्कर भी मिली है. 

उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि आने वाले साल यानी 2021 में भी मीडियाटेक और क्वॉल्कॉम में मार्केट शेयर को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. क्योंकि एक तरफ क्वॉल्कॉम 5G चिपसेट पर फोकस कर रहा है तो दूसरी तरफ मीडियाटेक ने मिड रेंज सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement