Advertisement

Microsoft Windows के नए बॉस बने पवन दावुलुरी, IIT Madras से की है ग्रेजुएशन

Microsoft में पवन दावुलुरी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब वह Microsoft के Windows और Surface में नए बॉस बनाए गए. पवन दावुलुरी का भारत से काफी खास कनेक्शन है. वे जाने-माने इंस्टीट्यूट IIT Madras से ग्रेजुएशन कर चुके हैं. पवन दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट के साथ करीब 23 साल से काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी और मैरीलैंड से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वे माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए थे.

माइक्रोसॉफ्ट में नई जिम्मेदारी संभालेंगे पवन दावुलुरी. माइक्रोसॉफ्ट में नई जिम्मेदारी संभालेंगे पवन दावुलुरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

IIT Madras से पढ़ाई करने वाले पवन दावुलुरी को Microsoft में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब वह Microsoft के  Windows और Surface में नए बॉस बन गए हैं. उन्हें ये पद Panos Panay के बाद मिला है, जो पहले इस डिपार्टमेंट के हेड थे. Panos Panay बीते साल माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर Amazon में शामिल हो गए थे. Mirosoft पहले ही Windows और Surface अलग-अलग कर चुका था और दोनों की लीडरशिप भी अलग थी. 

Advertisement

इससे पहले दावुलुरी Surface Silicone का काम देखा करते थे, हालांकि इस दौरान विंडोज डिपार्टमेंट की कमान Mikhail Parakhin संभाला करते थे. Mikhail Parakhin नए रोल को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं, उसके बाद दावुलुरी को विंडोज और सरफेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

कौन हैं पवन दावुलुरी और भारत से क्या है कनेक्शन? 

पवन दावुलुरी का भारत से काफी खास कनेक्शन है. वे जाने-माने इंस्टीट्यूट IIT Madras से ग्रेजुएशन कर चुके हैं. पवन दावुलुरी अब लीडरशिप के उस ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जहां गिने-चुने भारतीय अमेरिकी कंपनी में लीडरशिप के रोल में हैं. इसमें सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Microsoft AI के CEO बने मुस्तफा सुलेमान, जानिए कौन हैं ये और क्या है इनका बैकग्राउंड

Microsoft में 23 साल पहले हुए थे शामिल

पवन दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट के साथ करीब 23 साल से काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी और मैरीलैंड से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वे माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए थे. शुरुआत में उन्होंने यहां Reliability Component Manager की पोस्ट संभाली थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Microsoft ने लॉन्च किया Copilot Pro, अब आप भी बना सकेंगे अपना खुद का AI मॉडल

इंटरनल लेटर से हुआ खुलासा 

यह जानकारी द वर्ज के हाथ लगी एक जानकारी से पता चली है. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के हेड और एक्सपीरियंस एंड डिवाइसेस का पद संभालने वाले राजेश झा का इंटरनल लेटर द वर्ज के हाथ लगा. इस लेटर की मदद से पवन दावुलुरी के पोस्ट की जानकारी मिली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement