Advertisement

अब्राहम लिंकन से कर सकेंगे चैटिंग! Meta तैयार कर रहा है नया AI chatbot

Meta एक नया और एडवांस चैटबॉट तैयार कर रहा है, जो किसी बड़ी पर्सनैलिटी की तरह बातचीत करने की काबिलियत रखेगा. टेक जगत की दिग्गज कंपनी अमेरिका के राष्ट्रपति Abraham Lincoln की पर्सनैलिटी के जैसा चैटबॉट तैयार पर विचार कर रही है, जो उनकी तरह बात करने की खूबियों से शामिल होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

 Meta तैयार कर रहा है नया AI chatbot. Meta तैयार कर रहा है नया AI chatbot.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

Meta एक नया और एडवांस चैटबॉट तैयार कर रहा है, जो यूजर्स को एक बड़ी पर्सनैलिटी सी बात करने के जैसा लग सकता है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी अलग-अलग सेगमेंट के Artificial Intelligence (AI) पर काम करने वाले chatbots तैयार कर रहे हैं. यह चैटबॉट एक विशेष पर्सनैलिटी से बातचीत करने का अहसास दिलाएंगे. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

Advertisement

टेक जगत की दिग्गज कंपनी अमेरिका के राष्ट्रपति Abraham Lincoln की पर्सनैलिटी के जैसा चैटबॉट और तैयार पर विचार कर रही है. हालांकि अभी इसके बारे में बहुत ज्यादा सामने तो नहीं आई है और ना ही Meta ने इसकी कोई ऑफिशियल डिटेल्स शेयर की है. फाइनेंशियल टाइम्स ने यह जानकारी एक सूत्रों के हवाले से दी है. 

ये भी पढ़ेंः ChatGPT आपके बारे में क्या-क्या जानता है? कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां

अलग-अलग टॉपिक पर ले सकेंगे सलाह 

जानकारी के मुताबिक, पर्सनैलिटी बेस्ड ये चैटबॉट से किसी एक टॉपिक पर चर्चा की जा सकती है. यह यूजर्स को अलग-अलग टॉपिक पर सलाह या फिर सही फैसला लेने में भी मदद कर सकता है. 

यह चैटबॉट यूजर्स को मेटा ऐप्स पर सर्चिंग का नया तरीका भी दे सकता है. साथ ही यह रिकमेंडेशन भी दे सकेगा और यह कई लोगों के लिए काफी मजेदार भी साबित हो सकता है. इस अपकमिंग चैटबॉट की मदद से यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आगे निकलना चाहती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ChatGPT और Google BARD को टक्कर देने आ रहा AppleGPT, कंपनी का बड़ा दांव

यूजर्स को जानने में मिलेगी मदद 

मेटा का अगर यह चैटबॉट आ जाता है तो कंपनी को इससे ज्यादा डिटेल्स कलेक्ट करने में मदद मिलेगी. दरअसल, वह इन चैटबॉट की मदद से चेक कर सकता है कि यूजर्स किसी तरह का कंटेंट खोज रहा है. साथ ही वह यूजर्स को ज्यादा रिलेवेंट ऐड्स दिखा पाएगा. बताते चलें कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई ब्रांड खुद के AI चैटबॉट तैयार कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement