Advertisement

Mark Zuckerberg का बड़ा ऐलान, Facebook के बाद फिर बदला नाम, जानिए कौन हैं Metamates?

Meta के बाद Mark Zuckerberg ने अब कंपनी के कर्मचारियों के नए नाम को इंट्रोड्यूस किया है. कंपनी के कर्मचारियों को अब Metamates के नाम से जाना जाएगा. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह.

Mark Zuckerberg Mark Zuckerberg
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • Meta के कर्मचारी होंगे Metamates
  • Mark Zuckerberg ने इंट्रोड्यूश किया नाम
  • Facebook का नाम बदलकर किया गया है Meta

Meta जिसने कुछ महीने पहले ही अपना नाम बदला है, अब अपने कर्मचारियों की पहचान बदलना चाहता है. कंपनी ने अपना नाम Facebook से बदलकर Meta कर लिया है. अब Meta के CEO Mark Zuckerberg चाहते हैं कि उनके कर्मचारियों को लोग Metamates के नाम से जानें.

उन्होंने नया मोटो 'Meta, metamates, me' इंड्रोड्यूस किया है. इसकी जानकारी कंपनी के CEO Mark Zuckerberg ने दी है. 

Advertisement

Mark Zuckerberg ने क्या कहा?

मार्क ने अपने Facebook Page पर एक पोस्ट में बताया, 'Meta, Metamates, Me हमारी कंपनी और मिशन के अच्छे प्रबंधक होने के बारे में है. यह सब हमारी कलेक्टिव सक्सेस और प्रत्येक टीममेट्स की रिस्पांसिबिलिटी की समझ के लिए है. आखिर में वैल्यू ऐसी चीज नहीं हैं जिसे आप किसी वेबसाइट पर लिखते हैं, लेकिन इसकी वजह से हम हर रोज एक दूसरे के साथ होते हैं. मैं आप लोगों को इन वैल्यूज के प्रति प्रोत्साहित करूंगा.'

Google और Microsoft ने भी किया है ऐसा

Metamates टर्म किसी और ने नहीं बल्कि Douglas Hofstadter ने दिया है, जो एक अमेरिकी लेखक हैं. बता दें कि Meta कोई पहली कंपनी नहीं है, जिसने अपने कर्मचारियों को ऐसा नाम दिया गया है. Meta के Metamates से पहले Google अपने कर्मचारियों को Googlers नाम दे चुकी है. वहीं Microsoft अपने कर्मचारियों को Microsofties के नाम से इंट्रोड्यूश करती है. 

Advertisement

क्या है कंपनी का प्लान?

Zuckerberg ने अपने पोस्ट में बताया है कि कंपनी अपनी वैल्यू को 'moving fast' से 'move fast together' पर शिफ्ट कर रही है. उन्होंने कहा है कि ये सब तेजी से एक साथ आगे बढ़ने के बारे में है. हमें अकेले नहीं बल्कि एक साथ एक कंपनी के रूप में एक दिशा में आगे बढ़ना है. इसके अलावा Mark Zuckerberg ने अपने कर्मचारियों को ऐसे नए चैलेंज लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिनका सबसे ज्यादा असर हो, भले ही इसका फुल रिजल्ट अगले कई सालों में नजर न आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement