
मेटा (पहले फेसबुक) हर साल Year-in-Reaview जारी करता है. इसमें कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में बताती है. इस बार भी कंपनी की तरफ से ये लिस्ट जारी कर दी गई है.
2021 के टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में इस बार कोविड और हेल्थ टॉप पर रहे हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स को भी यहां जगह मिली है. कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे की काफी मदद की है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस साल प्रेयर, ऑक्सीजन और हॉस्पिटल जैसे कीवर्ड्स भी काफी ट्रेंड में रहे हैं. सेकंड वेव के बाद वैक्सीन मिलनी शुरू हुई और इसका असर भी ट्रेंडिंग कीवर्ड्स में देखने को मिला.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Vaccine शब्द भी ट्रेंड करता रहा और इससे जुड़े दूसरे कीवर्ड्स ट्रेंड करते रहे. एक दिलचस्प कीवर्ड भी ट्रेंड में देखने को मिला - Flaxseed. इसके हेल्थ बेनिफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की गई.
सपोर्ट्स की बात करें तो, चूंकि इस बार Tokyo Olympoics में भारत ने कमाल दिखाया ह. इस वजह से Tokyo Olympics भी यहां काफी ट्रेंड में रहा है. Gold Medal भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा. इसकी वजह आपको पता है -- नीरज चोपड़ा, जिन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है.
ये है अलग अलग कैटिगरीज की पूरी लिस्ट
A complete list of all the trends
कोविड और हेल्थ
Prayer
Oxygen
Vaccine
Hospital
Flaxseed
स्पोर्ट्स
Gold medal
Tokyo Olympics
ICC World Test Championship
Women's One Day International cricket
Paralympic Games
कल्चरल मोमेंट्स
Garba
Captain Vikram Batra
Independence Day
Jewellery
Cryptocurrency
Some of the top songs on Reels (90days)
Raataan Lambiyan (From "Shershaah"), by Tanishk Bagchi
love nwantiti (feat. Dj Yo! & AX'EL) [Remix], by CKay
Tu Milta Hai Mujhe, by Raj Barman
Terre Pyaar Mein, by Himesh Reshammiya
Naam Tera, by Ndee Kundu
Some of the top trends on Reels
Raataan Lambiyan (From "Shershaah") (lip sync trend)
Iphone Lock Screen (AR effect trend)
Bachpan Ka Pyaar (lip sync & dance trend)
Baarish Ki Jaaye (Remix & AR trend)
Lut Gaye (feat. Emraan Hashmi) (lip sync trend)
Some of the top AR effects used
redglitch by @ccssiano
Party Lights by @dhfdz_
𝓡𝓮𝓭 𝓡𝓸𝓼𝓮 by @maf._.a07
Maple by @vieryvito
𝙰𝚕𝟷 𝚜𝚘𝚏𝚝𝚎𝚗 by @rahmamqf