Advertisement

GPS सपोर्ट के साथ Mi Smart Band 7 Pro लॉन्च, मिलेगी बड़ी स्क्रीन, जानें कीमत और खासियत

Xiaomi Mi Band 7 Pro को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, ये बैंड कम स्मार्टवॉच ज्यादा है. इसे फिलहाल भारत में पेश नहीं किया गया है. लेकिन, जल्द यहां पर भी इसे पेश किया जा सकता है.

Xiaomi Mi Band 7 Pro Xiaomi Mi Band 7 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • Band 7 Pro में दी गई है 1.64-इंच की स्क्रीन
  • इसे अभी इंट्रोडक्टरी कीमत पर किया गया है उपलब्ध

Xiaomi ने अपने इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को ग्लोबली लॉन्च किया. इस इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 12S को भी पेश किया गया. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स को पेश किया गया. इसके अलावा Xiaomi Mi Band 7 Pro को भी लॉन्च किया गया. 

Xiaomi Mi Smart Band 7 Pro की कीमत

नए Xiaomi Mi Smart Band 7 Pro बैंड को फिलहाल चीन में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस बैंड की सेल चीन में 7 जुलाई से शुरू होगी. इसकी कीमत CNY399 (4700 रुपये) रखी गई है. Xiaomi इस स्मार्ट बैंड को CNY 379 इंट्रोडक्टरी कीमत पर उतारा गया है. 

Advertisement

Xiaomi Mi Smart Band 7 Pro फीचर्स

Xiaomi Mi Smart Band 7 Pro में 1.64-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये डिस्प्ले रेक्टेंगुलर फॉर्मेट में दिया गया है. Mi Band 7 Pro में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 70 परसेंट का है. इसका पिक्सल डेंसिटी 326ppi का है. Mi Smart Band 7 Pro में मेटल फ्रेम डिस्प्ले के सराउंडिंग में दिया गया है. 

इसके अलावा Xiaomi 5ATM का वॉटर रेसिस्टेंस भी दे रहा है. इसमें बड़ा अपडेट GPS सपोर्ट का है. इससे दौड़ने और दूसरी एक्टिविटी के दौरान एक्यूरेट लोकेशन ट्रैकिंग की जा सकती है. इस बैंड में NFC सपोर्ट भी दिया गया है. 

कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक साथ निभा सकती है. कंपनी इसे जल्द भारत में भी पेश कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने इसके भारत लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

इस बैंड के अलावा Xiaomi ने Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S को भी पेश किया. तीनों ही स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिए गए हैं. कंपनी ने Xiaomi Book Pro 2022 series को भी लॉन्च कर दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement