Advertisement

Mi True Wireless Earphones 2 Basic भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

Mi True Wireless Earphones 2 Basic TWS ईयरबड्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल एक नए ऑडियो प्रोडक्ट का टीजर कंपनी ने जारी किया है, जिसे Mi True Wireless Earphones 2 Basic का ही माना जा रहा है.

Mi True Wireless Earphones 2 Mi True Wireless Earphones 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • नए ऑडियो प्रोडक्ट का टीजर कंपनी ने जारी किया है
  • इसे Mi True Wireless Earphones 2 Basic का ही माना जा रहा है
  • इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग इस साल जुलाई में यूरोप में की गई थी

Mi True Wireless Earphones 2 Basic TWS ईयरबड्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल एक नए ऑडियो प्रोडक्ट का टीजर कंपनी ने जारी किया है, जिसे Mi True Wireless Earphones 2 Basic का ही माना जा रहा है. इन TWS ईयरबड्स की ग्लोबल लॉन्चिंग इस साल जुलाई में यूरोप में की गई थी.

शाओमी ने सीधे तौर पर Mi True Wireless Earphones 2 Basic का नाम नहीं लिखा है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट और ट्विटर पर जारी टीजर से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यही प्रोडक्ट लॉन्च होने वाला है.

Advertisement

शाओमी ने एक मी इंडिया ट्विटर अकाउंट से एक छोटा सा टीजर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक नए ऑडियो प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर हिंट दिया गया है. इस वीडियो में प्रोडक्ट की बस एक झलक दिखाई गई है. साथ ही इन ईयरबड्स को कमिंग सून टैग के साथ कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है.

इन बड्स को 15 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में Mi 10T 5G और Mi 10T Pro 5G के साथ लॉन्च किया जा सकता है. अगर वास्तव में शाओमी द्वारा टीज किया गया ऑडियो प्रोडक्ट Mi True Wireless Earphones 2 Basic निकलता है तो आपको बता दें इसकी कीमत यूरोप में EUR 39.99 (लगभग 3,400 रुपये) रखी गई है.

इन ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इन्हें यूरोप में 14.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स और SBC/ AAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज के बाद इसे 5 घंटे तक चलाया जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement