Advertisement

Microsoft Copilot में आया ChatGPT जैसा फीचर, चुटकियों में होगा भारी-भरकम काम

Microsoft Copilot में न्यू इंटरफेस को शामिल किया है. इसमें ChatGPT जैसा फीचर भी देखने को मिलेगा. यहां यूजर्स को ब्लॉक्स का डिजाइन मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स दुनियाभर की खबरे सुन सकेंगे. सवाल आदि पूछ सकेंगे. इतना ही नहीं फोटो और वीडियो आदि अपलोड कर सकेंगे, उसका एनालाइज भी कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Microsoft Copilot Microsoft Copilot
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

Microsoft ने हाल ही में अपने AI प्लेटफॉर्म Copilot के वेब वर्जन में नया इंटरफेस दिया है. इसके साथ ही कई नए फीचर्स को शामिल किया है. अगर आप AI-powered chatbot का इस्तेमाल करते हैं या कर चुके हैं तो आइए आपको Copilot का न्यू इंटरफेस और फीचर के बारे में बताते हैं. 

यूजर्स अगर copilot.microsoft.com पोर्टल पर विजिट करेंगे, तो उनका स्वागत एक नया इंटरफेस करेगा. यहां यूजर्स को न्यू ब्लॉक्स मिलेंगे, जिन्हें Copilot Daily का नाम दिया है. इसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से सिर्फ आधे घंटे में देश दुनिया की जानकारी हासिल कर सकेंगे. ये जानकारी ऑडियो फॉर्मेट में मिलती है.  

Advertisement

Copilot में मिलेगा ब्लॉक्स वाला डिजाइन

Copilot में कुछ अन्य ब्लॉक्स भी मौजूद हैं, जिनके अंदर कुछ खास सवालों को शामिल किया है, जो आमतौर पर कई लोग पूंछते हैं. इसमें एक चैटबॉट भी दिया है, जहां आप आसानी से अपने सवाल हिंदी या इंग्लिश में पूछ सकते हैं. यह आपको chatGPT की भी याद दिला सकता है. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT चलाना होगा महंगा, जल्द बढ़ेंगे दाम, ये होगी नई कीमत

हिंदी के सवाल डिटेल्स में नहीं बता पाया 

जब हमने इसका इस्तेमाल किया तो हिंदी भाषा में ये कई सवालों के जवाब डिटेल्स में नहीं दे पाया और कुछ जगह गलत जानकारी भी शेयर की. अंग्रेजी में जब इससे सवाल किए तो यह डिटेल्स में जानकारी देने में सक्षम रहा. 

Copilot पर खुद से कर सकेंगे चैटिंग 

सर्च बार के अंदर यूजर्स को माइक का आइकन भी दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स इससे बातचीत कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए साइनअप करना जरूरी है, उसके बाद यह फीचर काम करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI का अकाउंट हैक, क्रिप्टोकरेंसी स्कैम से ठगने की कोशिश

अपलोड कर सकेंगे फोटो और वीडियो 

सर्चबार के साथ ही यूजर्स को प्लस का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करके यूजर्स आसानी से इमेज, वीडियो और अन्य सपोर्टेड डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकेंगे. इसके बाद वे चैटबॉट से एनालाइज करने को कह सकते हैं. यहां यूजर्स को स्क्रीन रीडिंग का भी ऑप्शन मिलेगा. ऐसे में यूजर्स आसानी से मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन मौजूद कंटेंट को सुन सकेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement