Advertisement

Microsoft का सरप्राइज इवेंट आज, ChatGPT को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा, जानें डिटेल्स

Microsoft का आज सरप्राइज इवेंट होने वाला है. माना जा रहा है कि कंपनी इसमें ChatGPT को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ChatGPT को कंपनी अपने वेब-सर्च इंजन Bing में ऐड कर सकती है. यहां पर आपको इसकी दूसरी डिटेल्स बता रहे हैं.

कंपनी ChatGPT को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है कंपनी ChatGPT को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

Microsoft आज यानी 7 फरवरी को स्पेशल इवेंट का आयोजन करने वाला है. इसमें कई प्रोजेक्ट्स को लेकर घोषणा की जा सकती है. हालांकि, कंपनी ने इस इवेंट को सरप्राइज रखा है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी के CEO Satya Nadella माइक्रोसॉफ्ट के AI प्लान को लेकर जानकारी दे सकते हैं. 

ये इवेंट Microsoft के वॉशिंगटन स्थित Redmond हेडक्वार्टर में होगा. टाइम को लेकर कहा गया है कि ये 10AM PT या 11:30 PM बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. कंपनी ने इस मीटिंग के एजेंडा को लेकर जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

Bing में ऐड हो सकता है ChatGPT

The Verge की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपने कई एक्ससाइटिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी शेयर करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ChatGPT को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है. ChatGPT को कंपनी के वेब सर्च इंजन Bing में ऐड किया जा सकता है. 

Microsoft ने हाल ही में 10 बिलियन डॉलर की पार्टनरशिप की भी घोषणा OpenAI के साथ की है. आपको बता दें कि OpenAI ने ही AI चैटबोट ChatGPT को तैयार किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी क्लाउड सर्विस सभी OpenAI वर्कलोड प्रोडक्ट्स, API सर्विस और रिसर्च  को दी जाएगी. 

Google के AI Bard को टक्कर

इस इवेंट को लेकर तब जानकारी सामने आई है जब गूगल ने अपने AI Bard की घोषणा की है. Bard को लेकर कहा जा रहा है कि ये ChatGPT को टक्कर दे सकता है. गूगल फिलहाल इस सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है. इसको आने वाले समय में ज्यादा लोगों के उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Advertisement

इस वजह से Microsoft के नए अनाउंसमेंट को Google के Bard को कंपनी का जवाब माना जा रहा है. कंपनी पहले से ही वेब-सर्च इंजन Bing में AI के इंटीग्रेशन पर काम कर रही है. इसके आ जाने से गूगल की लोकप्रियता कम हो सकती है और लोग Bing पर शिफ्ट हो सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement