Advertisement

भूल जाइए Google! ChatGPT के साथ Microsoft ने पेश किया Bing, Edge ब्राउजर में भी बदलाव

Microsoft ने पावरफुल AI ChatGPT का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने Bing और Edge ब्राउजर को अपग्रेडेड ChatGPT मॉडल के साथ पेश किया है. इसको आप प्रीव्यू भी कर सकते हैं. कंपनी ने लॉन्च के मौके पर कहा है इससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस काफी शानदार होने वाला है.

Microsoft ने अपने सर्च इंजन Bing को फिर से पेश किया है Microsoft ने अपने सर्च इंजन Bing को फिर से पेश किया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

Microsoft ने अपने सर्च इंजन Bing को फिर से पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने Edge ब्राउजर को भी लॉन्च किया है. खास बात है कि सर्च इंजन और वेब-ब्राउजर में OpenAI के पावरफुल AI ChatGPT का इस्तेमाल किया गया है.

इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने तब पेश किया है जब हाल ही में गूगल ने अपने नए AI Bard की घोषणा की है. इसको लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन (LaMDA) पावर्ड करेगा. माइक्रोसॉफ्ट की बात करें तो AI-पावर्ड Bing सर्च इंजन और Edge ब्राउजर को Bing.com पर लिमिटेड प्रीव्यू के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

Advertisement

आप भी देख सकते हैं सैंपल

इसको लाखों यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा. अभी आप Bing.com पर जाकर सैंपल देख सकते हैं या वेटलिस्ट के लिए साइनअप कर सकते हैं. कंपनी ने घोषणा की है कि आने वाले हफ्तों में इसको लाखों यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. 

जल्द आएगा मोबाइल एक्सपीरिएंस प्रीव्यू

इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि मोबाइल एक्सपीरिएंस का प्रीव्यू भी जल्द आने वाला है. Microsoft नए Bing और Edge को यूजर्स के AI का को-पायलट बता रहा है. कंपनी का दावा है कि इससे लोगों को बेहतर सर्च रिजल्ट मिलेगा. 

इसके अलावा सवाल के भी पूरे जवाब मिलेंगे. कंपनी ये भी कह रही है यूजर्स को नया चैट एक्सपीरिएंस और कंटेंट जेनरेट की क्षमता भी मिलेगी. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने बताया कि AI फंडामेंटली सभी सॉफ्टवेयर कैटेगरी को चेंज कर देगा. शुरुआत सबसे बड़ी कैटेगरी सर्च से हो रही है. 

Advertisement

बेहतर सर्च और पूरा जवाब के अलावा यूजर्स को नया चैट एक्सपीरिएंस भी मिलेगा. कंपनी ने ये भी बताया है कि Bing यूजर्स के लिए कंटेंट को जेनरेट कर सकता है. ये ईमेल लिख सकता है या किसी जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी कर सकता है. कंपनी इसमें आने वाले समय में और भी फीचर्स ऐड-ऑन करेगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement