Advertisement

Windows पीसी करें अपडेट! Microsoft कई खामियां कर रहा दूर

अगर आप Microsoft Windows यूज करते हैं तो आपको इसे तुरंत अपडेट करने की जरूरत है. Microsoft अगस्त 2021 पैच को जारी कर रहा है. इस पैच से कई वल्नेरिबिलिटी को ठीक किया जा रहा है. इस पैच से Microsoft जीरो वल्नेरिबिलिटी और दूसरे 44 exploits को ठीक किया जा रहा है. इन वल्नेरिबिलिटी को कुछ टाइम पहले डिस्कवर किया गया था. 

Windows Windows
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • आपको Windows तुरंत अपडेट करने की जरूरत है
  • इस पैच में PrintNightmare वल्नेरिबिलिटी को भी ठीक किया जा रहा है

अगर आप Microsoft Windows यूज करते हैं तो आपको इसे तुरंत अपडेट करने की जरूरत है. Microsoft अगस्त 2021 पैच को जारी कर रहा है. इस पैच से कई वल्नेरिबिलिटी को ठीक किया जा रहा है. इस पैच से Microsoft जीरो वल्नेरिबिलिटी और दूसरे 44 exploits को ठीक किया जा रहा है. इन वल्नेरिबिलिटी को कुछ टाइम पहले डिस्कवर किया गया था. 

Advertisement


इस पैच में PrintNightmare वल्नेरिबिलिटी को भी ठीक किया जा रहा है. इसके जरिए प्रिंट सर्वर से रिमोट कोड को एग्जीक्यूट किया जा सकता है. इसके साथ 12 और भी दिक्कत को ठीक किया जा रहा है. 

अपडेट लॉग में Microsoft ने 7 वल्नेरिबिलिटी को क्रिटिकल बताया है जबकि बाकी के 37 को इसने इम्पोर्टेंट बताया है. अगर ये साफ नहीं है इसे आप आसान भाषा में इस तरह समझें कि सिक्योरिटी अपडेट को आप तुरंत डाउनलोड कर लें. 


ये वल्नेरिबिलिटी आपके मशीन, आपके डेटा और कनेक्टेड डिवाइस के लिए ठीक नहीं है. थ्री-जीरो डे एक्सपलॉइट्स जिनको पैच किया जा रहा है वो CVE-2021-36936 Windows Print Spooler Remote Code Execution Vulnerability, CVE-2021-36942 Windows LSA Spoofing Vulnerability और CVE-2021-36948 Windows Update Medic Service Elevation of Privilege Vulnerability है. 


Windows Print Spooler Remote Code Execution को जून में डिस्कवर किया गया था. अब इसे ठीक कर दिया गया है. Microsoft ने इस वल्नेरिबिलिटी को फिक्स कर दिया है. अब विंडोज यूजर्स को पॉइंट और प्रिंट विंडोज फीचर के जरिए प्रिंटर ड्राइवर इंस्टॉल करने पर एडमिन प्रीविलेज सेट कर सकते हैं. 

Advertisement


माइक्रोसॉफ्ट ने इस वल्नेरिबिलिटी को लेकर पहले कहा था उसे इसके बारे में पता है और वो इसे फिक्स करने के लिए काम कर रहा है. इस अपडेट के बाद यूजर्स पीसी को प्रिंटर से कनेक्ट करके रिमोट प्रिंट सर्वर का यूज बिना किसी डर के यूज कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement